Farmers Protest: दो राज्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

Edited By Yaspal,Updated: 06 Dec, 2020 05:36 PM

agriculture minister narendra singh tomar to meet with two state ministers

केंद्रीय कृषि मंत्री अपने दो सहयोगी राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और पुरुषोत्तम रूपाला के साथ बैठक करेंगे। नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकार लगातार किसानों के साथ संवाद बनाए हुए है लेकिन पांच दौर की...

नेशनल डेस्कः केंद्रीय कृषि मंत्री अपने दो सहयोगी राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और पुरुषोत्तम रूपाला के साथ बैठक करेंगे। नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकार लगातार किसानों के साथ संवाद बनाए हुए है लेकिन पांच दौर की बातचीत के बाद भी कोई हल नहीं निकल सका है। ऐसे में सरकार लगातार किसानों को समझाने का प्रयास कर रही है।


क्या बोले कृषि मंत्री
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि हम किसानों से ठोस सुझाव चाहते है, जिससे समाधान निकालने में मदद मिलेगी। उन्होंने मोदी सरकार द्वारा किसानों के लिए पिछले 6 वर्षों में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान हितैषी हैं और पिछले 6 वर्षों में किसानों की कमाई बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि साल 2019 में केंद्र ने किसान सम्मान निधि की शुरूआत की, जिसमें देश के 12 करोड़ किसानों को साल में 6 हजार रुपए डीबीटी के जरिए उनके खाते में डाले जा रहे हैं।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए तीन कृषि कानूनों के विरोध में हजारों किसान दिल्ली की सीमाओं के बाहर डटे हुए हैं।  किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद बुलाया है, जिसे करीब 1 दर्जन राजनीतिक दलों के अलावा कई संगठनों का समर्थन मिल रहा है। बता दें कि किसानों के साथ सरकार की अगली बैठक 9 दिसंबर को होगी। 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!