दिनाकरन का समर्थन करने पर AIDMK ने छह पदाधिकारियों को किया बर्खास्त

Edited By Punjab Kesari,Updated: 25 Dec, 2017 04:44 PM

aiadmk sacked six officials for supporting dinakaran

एआईडीएमके के सूत्रों ने कहा कि पार्टी के शीर्ष पदाधिकारी ओ पन्नीरसेल्वम और के पलानीस्वामी के नेतृत्व में हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया। सूत्रों ने कहा कि पार्टी ने दिनाकरण के मुख्य सहयोगियों पी वेत्रिवेल और थंगातमिलसेल्वन सहित अन्य को पद से...

चेन्नईः तमिलनाडु में आरके नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के राजनीतिक गलियारों उठापटक का दौर शुरू हो गया है। एआईडीएमके ने टीटीवी दिनाकरन का समर्थन करने वाले छह पदाधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है। एक दिन पहले दिनाकरन ने इस उपचुनाव में 40 हजार मतों से शानदार जीत दर्ज की थी।

एआईडीएमके के सूत्रों ने कहा कि पार्टी के शीर्ष पदाधिकारी ओ पन्नीरसेल्वम और के पलानीस्वामी के नेतृत्व में हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया। सूत्रों ने कहा कि पार्टी ने दिनाकरण के मुख्य सहयोगियों पी वेत्रिवेल और थंगातमिलसेल्वन सहित अन्य को पद से हटाने का निर्णय लिया है।

एआईडीएमके के समर्थक जहां दिनाकरण एवं पलानीस्वामी के गुटों में बंटें हुए हैं, वहीं विपक्षी धड़े के कई नेता पार्टी पदों पर काबिज हैं। सत्तारूढ़ दल को झटका देते हुए दिनाकरन ने एआईडीएमके के उम्मीदवार ई मधुसूदनन को 40 हजार 707 वोटों से पराजित किया था।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!