AN-32 विमान की खोज में मददगार रहे स्थानीय लोगों की बदली किस्मत, सम्मानित करेगी वायुसेना

Edited By Anil dev,Updated: 14 Sep, 2019 12:29 PM

air force an 32 air marshal rd mathur

वायुसेना जून में अरुणाचल प्रदेश में लापता हुए सेना के विमान एएन-32 की खोज में मदद करने वाले स्थानीय लोगों को 17 सितंबर को सम्मानित करेगी और पांच लाख रुपए का चेक प्रदान करेगी।

नई दिल्ली: वायुसेना जून में अरुणाचल प्रदेश में लापता हुए सेना के विमान एएन-32 की खोज में मदद करने वाले स्थानीय लोगों को 17 सितंबर को सम्मानित करेगी और पांच लाख रुपए का चेक प्रदान करेगी। 

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि एएन-32 के खोज अभियान में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष तौर पर मदद करने वाले स्थानीय लोगों को सम्मानित किया जायेगा। उनकी सहायता से ही लापता विमान का पता लगाया जा सका। इस अवसर पर पूर्वी हवाई कमान के एयर मार्शल आरडी माथुर उपस्थित रहेंगे। 

गौरतलब है कि तीन जून को जोरहाट वायुसैनिक अड्डे से उड़ान भरने के आधे घंटे बाद रडार से गायब हो गया था। विमान में 13 यात्री सवार थे। यह विमान लिपो के उत्तर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और स्थानीय लोगों की मदद से लापता होने के आठवें दिन 11 जून को उसका मलबा बरामद किया गया था। खराब मौसम और घने जंगलों के कारण लोगों के शवों को निकालने में करीब दो सप्ताह का समय लग गया था। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!