वायु सेना प्रमुख बी एस धनोआ तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे थाईलैंड

Edited By Pardeep,Updated: 25 Aug, 2019 10:10 PM

air force chief bs dhanoa will go on a three day visit to thailand

एयर चीफ मर्शल बी एस धनोआ सोमवार को थाईलैंड की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान वह हिंद-प्रशांत पर अहम सम्मेलन में भाग लेंगे तथा इस दक्षिणपूर्व एशियाई देश के साथ रक्षा सहयोग और मजबूत करने के रास्ते तलाशेंगे।अधिकारियों ने बताया कि वायु सेना...

नई दिल्लीः एयर चीफ मर्शल बी एस धनोआ सोमवार को थाईलैंड की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान वह हिंद-प्रशांत पर अहम सम्मेलन में भाग लेंगे तथा इस दक्षिणपूर्व एशियाई देश के साथ रक्षा सहयोग और मजबूत करने के रास्ते तलाशेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि वायु सेना प्रमुख बैंकॉक में ‘हिंद-प्रशांत रक्षा प्रमुख सम्मेलन' में भाग लेंगे जिसमें सामरिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र में स्थिति पर व्यापक चर्चा की जाएगी। इस सम्मेलन में 33 देशों के सेना प्रमुखों के भाग लेने की संभावना है। इस सम्मेलन की थीम है- ‘‘स्वतंत्र एवं मुक्त हिंद-प्रशांत में सहयोग।''

वायु सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘सम्मेलन में इसमें भाग ले रहे देशों की साझा चुनौतियों से निपटने के रास्ते तलाश किए जाएंगे।'' चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी के अध्यक्ष वायु सेना प्रमुख धनोआ द्विपक्षीय रक्षा संबंध बढ़ाने पर थाईलैंड के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे। भारत और थाईलैंड के बीच रक्षा और सुरक्षा सहयोग में पिछले कुछ वर्षों में प्रगति हुई है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!