Edited By Pardeep,Updated: 16 Oct, 2024 10:56 PM
उत्तर प्रदेश के आगरा में वायुसेना परिसर स्थित आवास में एक फ्लाइट लेफ्टिनेंट ने कथित रूप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के आगरा में वायुसेना परिसर स्थित आवास में एक फ्लाइट लेफ्टिनेंट ने कथित रूप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (नगर) सूरज कुमार राय ने मीडिया को बताया कि मंगलवार दोपहर वायुसेना स्टेशन से एक अधिकारी के आत्महत्या करने की सूचना पुलिस को दी गई।
उन्होंने बताया कि इसके बाद थाना शाहगंज से एक टीम मौके पर पहुंची तथा वहां बताया गया कि फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल (32) सोमवार रात अपने आवास में सोने गए थे तथा मंगलवार सुबह देर तक नहीं उठे तो स्टाफ ने दरवाजा तोड़कर देखा तो उनका शव फंदे से लटका हुआ था।
राय के मुताबिक, पुलिस को वायुसेना कर्मियों ने बताया कि दीनदयाल साथियों के साथ सोमवार रात को खाना खाकर अच्छी तरह से बातचीत करने के बाद कमरे में गये थे। पुलिस ने बताया कि वह बिहार में नालंदा के निवासी थे।