वायुसेना ने केदारनाथ में क्रैश हेलिकॉप्टर को किया रेस्क्यू, पहुंचाया देहरादून

Edited By Yaspal,Updated: 27 Oct, 2019 03:37 PM

air force rescues crash helicopter at kedarnath transported to dehradun

वायुसेना ने हाल ही में पवित्र केदारनाथ मंदिर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुए एक निजी विमान को एमआई-17 हेलीकॉप्टरों की दो टीमों के जरिये चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में दुर्घटनास्थल से निकाला गया। वायुसेना अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

नेशनल डेस्कः वायुसेना ने हाल ही में पवित्र केदारनाथ मंदिर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुए एक निजी विमान को एमआई-17 हेलीकॉप्टरों की दो टीमों के जरिये चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में दुर्घटनास्थल से निकाला गया। वायुसेना अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

'यूटी एयर प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी का विमान कुछ दिन पहले 11,500 फुट की ऊंचाई पर पवित्र मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित केदारनाथ हेलीपैड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "केदारनाथ तक केवल 'फुट-ट्रैक कनेक्टिविटी' के कारण मलबे को निचले क्षेत्र में पहुंचाना आसान नहीं था।

कंपनी ने इस महीने के अंत में मंदिर के बंद होने से पहले अपने दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे को हटाने के लिये उत्तराखंड नागरिक प्रशासन के जरिये वायुसेना की सहायता मांगी थी।" शनिवार को वायुसेना के एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टरों को यह चुनौतीपूर्ण काम शुरू किया।

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!