Air India फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान रनवे पर खड़े थे आवारा कुत्ते, बाल-बाल बचे यात्री

Edited By Anil dev,Updated: 14 Aug, 2019 11:32 AM

air india airport govind gaonkar goa

आवारा कुत्तों की मौजूदगी की वजह से मंगलवार को गोवा हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के विमान की लैंडिंग रोकनी पड़ी। एक यात्री ने दावा किया है कि मंगलवार की सुबह गोवा हवाई अड्डे के रनवे पर कुत्तों की मौजूदगी.

पणजी: आवारा कुत्तों की मौजूदगी की वजह से मंगलवार को गोवा हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के विमान की लैंडिंग रोकनी पड़ी। एक यात्री ने दावा किया है कि मंगलवार की सुबह गोवा हवाई अड्डे के रनवे पर कुत्तों की मौजूदगी के कारण एयर इंडिया की मुंबई-गोवा उड़ान नहीं उतर सकी। गोविंद गांवकर ने कहा कि वह मुंबई से गोवा जाने वाली उड़ान में सवार थे। उन्होंने दावा किया कि कुत्तों को देखकर पायलट ने टचडाउन से कुछ क्षण पहले लैंडिंग रोक दी। 
 

उन्होंने ट्वीट किया कि विमान करीब 15 मिनट के बाद उतरा। पायलट से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि रनवे पर पांच- छह कुत्ते थे। यह बिल्कुल परेशान करने वाली बात है। संपर्क करने पर, गोवा हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि कथित घटना की जांच की जाएगी। इस बीच, विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने नागरिक उड्डयन महानिदेशक से इस घटना की जांच की मांग की है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!