Edited By Seema Sharma,Updated: 23 Jan, 2023 12:56 PM

एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान की त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। 105 यात्रियों को लेकर मस्कॉट जा रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान एफएमएस (फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम)
नेशनल डेस्क: एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान की त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। 105 यात्रियों को लेकर मस्कॉट जा रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान एफएमएस (फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम) में तकनीकी खराबी के कारण वापस त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर लौट आया और यहां इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। विमान ने त्रिवेंद्रम से सुबह 8.30 बजे उड़ान भरी थी और तकनीकी खराबी के कारण इसे 9.17 बजे वापस त्रिवेंद्रम हवाई अड्डे पर उतार लिया गया।
कंपनी की तरफ से बयान आया कि केरल की राजधानी से सुबह साढ़े आठ बजे उड़ान भरने वाले विमान आईएक्स 549 के पायलट ने तकनीकी खामी देखी जिसके बाद विमान की 9.17 बजे पर त्रिवेंद्रम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान की लैंडिंग करा दी गई। एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि सभी 105 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि एयरलाइन यात्रियों के लिए एक और उड़ान की व्यवस्था करने की कोशश कर रही है।