Air India की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, 7 घंटे तक फंसे रहे 117 यात्री

Edited By Seema Sharma,Updated: 07 Jul, 2019 08:37 AM

air india flight technical deterioration

एयर इंडिया की फ्लाइट में सूरत से दिल्ली जाने वाले करीब 117 यात्रियों को एयरपोर्ट पर घंटों फंसे रहना पड़ा। पायलट को एयरक्राफ्ट के इंजन में खराबी का पता लगने के बाद शुक्रवार सुबह उड़ान में देरी हुई।

नेशनल डेस्क (अनिल सलवान): एयर इंडिया की फ्लाइट में सूरत से दिल्ली जाने वाले करीब 117 यात्रियों को एयरपोर्ट पर घंटों फंसे रहना पड़ा। पायलट को एयरक्राफ्ट के इंजन में खराबी का पता लगने के बाद शुक्रवार सुबह उड़ान में देरी हुई। सूत्रों ने बताया कि सूरत-दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट को सुबह 7:45 बजे निकलना था लेकिन तकनीकी खराबी के कारण वह दोपहर 2:30 बजे उड़ान भर सकी।

एक पैसेंजर ने नाम न बताने की शर्त पर यह जानकारी दी कि कई यात्री वापस घर चले गए जबकि सूरत बिजनैस या दूसरे कामों से आए लोग एयरपोर्ट पर ही बैठकर दोपहर 2:30 बजे तक उड़ान का इंतजार करते रहे। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि पायलट को इंजन में खराबी का पता लगा इसलिए फ्लाइट को एयरपोर्ट पर रोक दिया गया और इंजीनियरों को इन्सपैक्शन के लिए बुलाया गया। समस्या का पता लगाने में कई घंटे लग गए। इंजन ठीक करने के बाद 2:30 बजे उड़ान भरी जा सकी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!