Air India Hydraulic failure: हवा में 'मौत' के 120 मिनट...मौत को देखकर फ्लाइट के अंदर 140 यात्रियों की ऐसी हुई हालत..Video

Edited By Anu Malhotra,Updated: 12 Oct, 2024 08:09 AM

air india hydraulic failure air india   air india express flight trichy

तमिलनाडु के त्रिची से शारजाह जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में तकनीकी खराबी के चलते विमान को आपात स्थिति का सामना करना पड़ा। विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आ जाने के बाद, पायलट ने सूझबूझ से काम लेते हुए फ्लाइट को त्रिची एयरपोर्ट पर...

नेशल डेस्क;   तमिलनाडु के त्रिची से शारजाह जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में तकनीकी खराबी के चलते विमान को आपात स्थिति का सामना करना पड़ा। विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आ जाने के बाद, पायलट ने सूझबूझ से काम लेते हुए फ्लाइट को त्रिची एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया। इस दौरान 20 एंबुलेंस तैनात की गईं और आसपास के अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा गया था।

सीएम एमके स्टालिन ने की आपात बैठक: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। उन्होंने अग्निशमन, एंबुलेंस और मेडिकल सहायता की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई। सीएम ने सुरक्षित लैंडिंग के लिए पायलट और क्रू को बधाई दी और यात्रियों की सुरक्षा के लिए जिला कलेक्टर को निर्देश दिए।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की प्रतिक्रिया: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने स्पष्ट किया कि फ्लाइट ऑपरेटिंग क्रू द्वारा इमरजेंसी की कोई घोषणा नहीं की गई थी, और सुरक्षित लैंडिंग से पहले विमान ने ईंधन और वजन कम करने के लिए कई चक्कर लगाए। कंपनी ने बताया कि इस तकनीकी गड़बड़ी की पूरी जांच की जाएगी और यात्रियों के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की जा रही है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!