एयर इंडिया के पायलटों ने दी नौकरी छोड़ने की चेतावनी, बोले- अब काम करना संभव नहीं

Edited By Yaspal,Updated: 25 Dec, 2019 08:24 PM

air india pilots warn of quitting job said  no longer possible to work

इंडिया के पायलटों के बकायों का भुगतान न होने को लेकर चिंता उनकी यूनियन ने अपने सदस्यों को नोटिस के बिना ही कंपनी छोड़ने की अनुमति देने का सरकार से अनुरोध किया है। सरकार इस सयम इस राष्ट्रीय एयरलाइन को किसी चुनिंदा निवेशक के हाथ

नई दिल्लीः इंडिया के पायलटों के बकायों का भुगतान न होने को लेकर चिंता उनकी यूनियन ने अपने सदस्यों को नोटिस के बिना ही कंपनी छोड़ने की अनुमति देने का सरकार से अनुरोध किया है। सरकार इस सयम इस राष्ट्रीय एयरलाइन को किसी चुनिंदा निवेशक के हाथ बेचने की तैयारी में लगी है।

इन हालात में भारतीय वाणिज्यिक पायलट संघ (आईसीपीए) ने यह चेतावनी भी दी है कि कंपनी को लेकर अनिश्चितताओं के बीच पायलट इसमें काम करने की स्थिति में नहीं हैं। इस यूनियन में लगभग 800 पायलट है जो पतली पेटी वाले विमान उड़ाते हैं।

यूनियन ने बकाया के बारे में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी को एक कड़ा पत्र लिखा है। तेईस दिसंबर को लिखे पत्र में कहा गया है, ‘‘... आपका यह बयान चिंता जनक है कि अगर 31 मार्च 2020 तक एयर इंडिया का निजीकरण नहीं किया गया तो एयर इंडिया बंद हो जाएगी।''

एयरलाइन के भविष्य को लेकर अनिश्चितता जाहिर करते हुए यूनियन ने मंत्री से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि पायलटों के साथ ‘बंधुआ मजदूर की तरह व्यवहार नहीं किया जाये और उन्हें निर्धारित न्यूनतम अवधि का नोटिस दिए बगैर एयर इंडिया छोड़ने की छूट दी जाए और उनके बकायों का भुगतान किया जाए।''

एयर इंडिया में पायलट को नौकरी छोड़ने का नोटिस छह माह पहले देना होता है। एयर इंडिया पर 58,000 करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज का बोझ है। पत्र के अनुसार पायलटों को अक्टूबर का ‘उड़ान भत्ता' अब तक नहीं मिला है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!