एयर इंडिया को छह हवाई अड्डों पर फिर से शुरू हुई विमान ईंधन की आपूर्ति

Edited By Yaspal,Updated: 08 Sep, 2019 05:16 AM

air india resumes supply of fuel at six airports

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने धन की कमी से जूझ रही एअर इंडिया को छह हवाई अड्डों पर विमान ईंधन (एटीएफ) की आपूर्ति शनिवार को फिर से शुरू कर दी। सरकार ने तेल कंपनियों और एअर इंडिया के बीच वार्ता में

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने धन की कमी से जूझ रही एअर इंडिया को छह हवाई अड्डों पर विमान ईंधन (एटीएफ) की आपूर्ति शनिवार को फिर से शुरू कर दी। सरकार ने तेल कंपनियों और एअर इंडिया के बीच वार्ता में मध्यस्थता की है, जिसके बाद तेल कंपनियों ने यह कदम उठाया है।
PunjabKesari
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि एअर इंडिया को विमान ईंधन की आपूर्ति शनिवार शाम से शुरू कर दी गई है। प्रवक्ता ने इस सप्ताह की शुरुआत में बातचीत में हुए समझौते से जुड़ी जानकारियों देने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि एअर इंडिया भविष्य की एटीएफ खरीद का भुगतान करने की शर्त पर सहमत हो गई है।
PunjabKesari
पिछले महीने इंडियन ऑयल और दो अन्य तेल कंपनियों ने पुणे, विशाखापत्तनम, कोच्चि, पटना, रांची और मोहाली में एअर इंडिया को विमान ईंधन उपलब्ध कराने पर रोक लगा दी थी। इसकी वजह एअर इंडिया पर ईंधन का करीब 5,000 करोड़ रुपये का बकाया होना है।
PunjabKesari

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!