दिल्ली की हवाओं में फिर घुला जहर, मध्‍य-पूर्व की आंधी ने बिगाड़े हालात

Edited By vasudha,Updated: 04 Aug, 2018 02:41 PM

air pollution in delhi

पिछले कुछ सालों से दिल्ली-एनसीआर धुंध और भीषण वायु प्रदूषण की समस्या अब आम हो चुकी है। दिल्ली की हवा मेें एक बार फिर प्रदूषण जहर घोल रहा है। मध्‍य-पूर्व से चलने वाली आंधी के कारण राजधानी की हवा खराब स्तर पर पहुंच गई है...

नेशनल डेस्क: पिछले कुछ सालों से दिल्ली-एनसीआर धुंध और भीषण वायु प्रदूषण की समस्या अब आम हो चुकी है। दिल्ली की हवा मेें एक बार फिर प्रदूषण जहर घोल रहा है। मध्‍य-पूर्व से चलने वाली आंधी के कारण राजधानी की हवा खराब स्तर पर पहुंच गई है। पिछले 48 घंटों के दौरान दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक बढ़ा है और शनिवार और रविवार को स्थिति और बिगड़ने की आशंका है। 
PunjabKesari
मौसम विज्ञानियों के अनुसार मानसूनी मौसम में आंश‍िक बदली और नमी होने के कारण प्रदूषक कणों के तेजी से निकल पाने की स्थिति नहीं बन पा रही है, जिसके कारण आने वाले दिनों में हालात और खराब हो सकते हैं।  इस प्रदूषण से राहत मिलने की उम्‍मीद नहीं है, यह स्थिति अगले तीन दिनों तक बनी रह सकती है।

PunjabKesari
दिल्ली समेत देश के पूरे दक्षिण पश्चिमी हिस्से में हवा प्रदूषित होने की आशंका है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) ने हालात के मद्देनजर इससे संबंधित विभागों को प्रदूषण नियंत्रित करने का निर्देश जारी किया है। इसके अलावा खतरे के मद्देनजर उनसे एक्शन रिपोर्ट भी पेश करने को कहा है। एक वरिष्ठ DPCC अधिकारी ने बताया कि अरब प्रायद्वीप से उठने वाली धूल की वजह से दिल्ली की हवा में भी 2 अगस्त से इसकी मात्रा बढ़ी है। शुक्रवार को दिल्ली का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 213 रिकॉर्ड किया गया। सेंट्रल पलूशन कंट्रोल बोर्ड ने इस स्तर की एयर क्वॉलिटी को पुअर माना है।
PunjabKesari

सफर इंडिया की एडवाइजरी के अनुसार दिल्ली में संवेदनशील लोगों को इस समय अधिक देर तक बाहर नहीं रहना चाहिए। दिल की बीमारी, अस्थमा के रोगियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। जबकि स्वस्थ लोगों को भी इस तरह की हवा में परेशानी हो सकती है। यह स्तर बच्चों और बूढ़ों के स्वास्थ्य के मद्देनजर खतरनाक है। सफर के डायरेक्टर गुफरान बेग ने कहा कि धूल भरी हवा के उत्तर भारत की तरफ आने से शनिवार को पीएम 10 का लेवल काफी खराब स्थिति में पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे सप्ताह ऐसी स्थिति देखने को मिल सकती है।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!