बारिश के बाद भी नहीं सुधरे दिल्ली के हालात, वायु गुणवत्ता हुई ‘बेहद खराब’

Edited By vasudha,Updated: 24 Jan, 2019 05:28 PM

air pollution in delhi

बारिश का प्रभाव कम होते ही दिल्ली में प्रदूषण का स्तर वीरवार को फिर बढऩे लगा जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है। अधिकारियों ने बताया कि मौसम संबंधी प्रतिकूल स्थितियों से प्रदूषकों के फैलाव की प्रक्रिया धीमी हो...

नेशनल डेस्क: बारिश का प्रभाव कम होते ही दिल्ली में प्रदूषण का स्तर वीरवार को फिर बढऩे लगा जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है। अधिकारियों ने बताया कि मौसम संबंधी प्रतिकूल स्थितियों से प्रदूषकों के फैलाव की प्रक्रिया धीमी हो गयी है।
  PunjabKesari

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक महानगर में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 328 रहा। 100 से 200 के बीच एक्यूआई मध्यम श्रेणी में आता है, 201 से 300 के बीच खराब श्रेणी में माना जाता है, 301 और 400 के बीच बेहद खराब माना जाता है जबकि 401 और 500 के बीच गंभीर श्रेणी में आता है। महानगर में मंगलवार को भारी बारिश के बाद दिल्ली की वायु गुणवत्ता में काफी सुधार आया और पिछले वर्ष अक्टूबर के बाद पहली बार संतोषजनक श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया।
  PunjabKesari

बुधवार से हवा की गुणवत्ता एक बार फिर खराब श्रेणी में आ गई। इसके बाद यह बहुत खराब श्रेणी में आ गई। सीपीसीबी ने कहा कि दिल्ली में बृहस्पतिवार को 27 इलाकों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब रही जबकि सात इलाकों में यह खराब श्रेणी में रही। इसने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुडग़ांव और ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई। 
PunjabKesari

सीपीसीबी ने बताया कि दिल्ली में संपूर्ण पीएम 2.5 स्तर 167 था जबकि पीएम 10 का स्तर 280 था। उन्होंने बताया कि बारिश का असर कम होते ही प्रदूषण का स्तर फिर बढऩा शुरू हो गया है। अगले तीन दिनों तक यह मध्यम से खराब श्रेणी के बीच रहेगा। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान प्रणाली (सफर) ने कहा कि संपूर्ण वायु गुणवत्ता अब बिगडऩे की संभावना है।      
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!