हवा में प्रदूषण: धूम्रपान नहीं करने वाले युवा, महिलाएं भी फेफड़े के कैंसर से पीड़ित

Edited By Seema Sharma,Updated: 01 Aug, 2018 10:07 AM

air pollution non smoking youth women also suffer from lung cancer

फेफड़े के कैंसर से धूम्रपान करने वाले ही नहीं बल्कि धूम्रपान नहीं करने वाले युवक-युवतियां भी जूझ रहे हैं और ऐसा शायद बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण हो रहा है। पिछले 6 सालों में किए गए एक नए अध्ययन में यह दावा किया गया है। सर गंगा राम अस्पताल में...

नई दिल्ली: फेफड़े के कैंसर से धूम्रपान करने वाले ही नहीं बल्कि धूम्रपान नहीं करने वाले युवक-युवतियां भी जूझ रहे हैं और ऐसा शायद बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण हो रहा है। पिछले 6 सालों में किए गए एक नए अध्ययन में यह दावा किया गया है। सर गंगा राम अस्पताल में डॉक्टरों ने अध्ययन के नतीजे को चिंताजनक बताया है। इसके तहत मार्च 2012 से जून 2018 तक 150 से ज्यादा मरीजों का विश्लेषण किया गया।
PunjabKesari
अस्पताल में फेफड़ों के सर्जन अरविंद कुमार ने कहा, ‘‘इन मरीजों में तकरीबन 50 प्रतिशत धूम्रपान नहीं करते थे। 50 वर्ष से कम उम्र समूह में यह आंकड़ा बढ़कर 70 प्रतिशत हो गया। फेफड़े का कैंसर खतरनाक बीमारी है और इसके निदान के बाद 5 साल तक जीवित रहने की उम्मीद होती है।
PunjabKesari
युवाओं, धूम्रपान नहीं करने वालों और महिलाओं में बढ़ते मामले को देखकर हम हैरान रह गए।’’ पारम्परिक ज्ञान यह कहता है कि धूम्रपान मुख्य वजह है लेकिन ठोस सबूत हैं कि फेफड़े के कैंसर के बढ़ते मामलों में प्रदूषित हवा की भूमिका बढ़ रही है।’’

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!