India-Brazil के बीच रक्षा सहयोग नई ऊंचाई पर, मिसाइलों और पनडुब्बियों को लेकर किए महत्वपूर्ण समझौते

Edited By Tanuja,Updated: 04 Aug, 2024 02:37 PM

akash brahmos scorpene growing india brazil defence cooperation

भारत और ब्राजील के बीच रक्षा सहयोग एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया है, जिसके तहत दोनों देशों ने आकाश, ब्रह्मोस और स्कॉर्पेन मिसाइलों और पनडुब्बियों के सहयोग को बढ़ावा देने के लिए...

International Desk: भारत और ब्राजील के बीच रक्षा सहयोग एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया है, जिसके तहत दोनों देशों ने आकाश, ब्रह्मोस और स्कॉर्पेन मिसाइलों और पनडुब्बियों के सहयोग को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण समझौते किए हैं।आकाश मिसाइल: भारत ने ब्राजील को अपनी आकाश मिसाइल प्रणाली की आपूर्ति का प्रस्ताव दिया है, जो एक अत्याधुनिक सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। यह मिसाइल वायु सुरक्षा में सुधार और शत्रु के विमानों को ठिकाने लगाने में सक्षम है। ब्राजील को इस प्रणाली की आपूर्ति से उसके रक्षा ढांचे को और मजबूत किया जा सकेगा।  

PunjabKesari

भारत और ब्राजील अपनी सैन्य सहयोग को और गहरा करने के लिए उच्च स्तर के दो प्रतिनिधिमंडल के आगमन का इंतजार कर रहे हैं। ब्राजील की नौसेना के प्रमुख और सशस्त्र बलों के कमांडर, साथ ही वरिष्ठ अधिकारी, अगस्त-सितंबर 2024 के बीच भारत का दौरा करेंगे। “ये दौरे महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इसका उद्देश्य ब्राजील में `स्कॉर्पेन’ पनडुब्बियों की रख-रखाव के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर अंतिम रूप देना है, जो दोनों देशों के बीच बातचीत का एक मुख्य बिंदु है।” एक वरिष्ठ राजनयिक ने बताया कि इस सहयोग से दोनों देशों के बीच साझेदारी और बढ़ेगी, और दोनों देश रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। “बातचीत में सैन्य विमान और नई रक्षा तकनीकों की संभावित खरीदारी पर भी चर्चा होगी, जो इस विकसित हो रहे रिश्ते की बहुपरकारी प्रकृति को दर्शाता है।”

 

राजनयिक ने कहा भारत और ब्राजील के बीच एक महत्वपूर्ण सहयोग क्षेत्र `स्कॉर्पेन’ पनडुब्बियों के रख-रखाव के चारों ओर घूमता है। रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए भारत ने पनडुब्बी रख-रखाव क्षमताओं को स्वदेशी बनाने की दिशा में कदम उठाए हैं। इसका उद्देश्य भारत को स्थानीय स्तर पर आवश्यक काम, मुरम्मत और उन्नयन करने में सक्षम बनाना है, जिससे विदेशी तकनीक और विशेषज्ञता पर निर्भरता कम हो सके। FinancialExpress  की रिपोर्ट के अनुसार ब्राजील के प्रतिनिधिमंडल की हालिया यात्रा के दौरान,  ब्राजील की नौसेना के कमांडर और सशस्त्र बलों के कमांडर द्वाराभारतीय नौसेना के उपाध्यक्ष एडमिरल संदीप नैठानी से की गई  चर्चा का मुख्य बिंदु पनडुब्बी रख-रखाव में ब्राजील की विशेषज्ञता और इस क्षेत्र में भारत की प्रगति को तेज करने के अवसरों पर केंद्रित था।

 

 भारत-ब्राजील सैन्य संबंधों का एक अन्य महत्वपूर्ण पहलू भारतीय वायु सेना द्वारा एम्ब्रायर के C-390 विमान की संभावित खरीदारी है। ब्राजीलian विमान निर्माता ने C-390 को भारत की मध्यवर्ती परिवहन विमान (MTA) की आवश्यकता के लिए उम्मीदवार के रूप में प्रस्तावित किया है, जिसमें 80 तक विमानों की मांग शामिल है। C-390 एक बहुपरकारी मंच है, जो सैन्य परिवहन और हवाई ईंधन भरने जैसी विभिन्न भूमिकाओं को निभा सकता है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!