शहीदों के परिवार की मदद करने पर अक्षय और साइना को मिली धमकी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 May, 2017 12:48 PM

akshay and saina threaten to help soldiers families

जवानों की मदद के लिए हमेशा आगे रहने वाले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अब माओवादियों के निशाने पर हैं।

नई दिल्ली: जवानों की मदद के लिए हमेशा आगे रहने वाले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अब माओवादियों के निशाने पर हैं। नक्सली हमलों में मारे गए जवानों के परिवारों की आर्थिक मदद करने के लिए पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी ने अक्षय कुमार और बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को धमकी दी है। प्रेस नोट में धमकी के साथ-साथ नक्सलियों ने सीआरपीएफ के शहीद जवानों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया है। नक्सलियों ने लिखा कि इन्हें देशभक्त नहीं कहा जा सकता बल्कि देश की गरीब जनता के हत्यारे हैं। बस्तर में अर्धसैनिक बलों की तैनाती गरीब जनता के दमन के लिए की गई है। नक्सलियों ने कहा कि सीनियर एक्टर अक्षय कुमार और साइना नेहवाल द्वारा पीजीएलए के हमले में मारे गए जवानों के परिवारों को आर्थिक सहायता की वह कड़ी निंदा करते हैं। 

जवानों के परिवारों को देंगे आर्थिक सहायता
छत्तीसगढ़ के सुकमा में पिछले दिनों हुए नक्सली हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ के 25 जवानों की मौत हो गई थी। अक्षय कुमार और साइना नेहवाल ने मारे गए जवानों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। हाल ही में अक्षय कुमार ने हमलें में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों की आर्थिक मदद के लिए ऐप ‘भारत के वीर’ भी बनाया है। इस ऐप को भारत सरकार के साथ मिलकर बनाया गया है जिसको पिछले महीने लॉन्च किया गया था। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!