उत्तर बंगाल में लगा भाजपा को बड़ा झटका, कल टीएमसी में शामिल होंगे अलीपुरद्वार के जिलाध्यक्ष

Edited By Yaspal,Updated: 20 Jun, 2021 10:07 PM

alipurduar bjp district president will join tmc tomorrow

उत्तर बंगाल में भाजपा को बड़ा झटका देते हुए पार्टी की अलीपुरद्वार जिला इकाई के अध्यक्ष गंगा प्रसाद शर्मा ने रविवार को कहा कि वह जल्द तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे। शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि वह भाजपा की नीतियों से तालमेल नहीं बैठा पा...

नेशनल डेस्कः उत्तर बंगाल में भाजपा को बड़ा झटका देते हुए पार्टी की अलीपुरद्वार जिला इकाई के अध्यक्ष गंगा प्रसाद शर्मा ने रविवार को कहा कि वह जल्द तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे। शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि वह भाजपा की नीतियों से तालमेल नहीं बैठा पा रहे थे और ऐसे हालात में उनके लिए जनता के लिए काम करना मुश्किल होता जा रहा था।

शर्मा ने कोलकाता रवाना होने से पहले संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने भाजपा को चुनाव जिताने के लिए भरसक प्रयास किया और पार्टी ने पांच सीटें जीतीं। लेकिन अब हममें से कुछ लोग पार्टी में घुटन महसूस कर रहे हैं।'' शर्मा ने कहा कि ‘उत्तरी बंगाल को केंद्रशासित प्रदेश का दर्जा देने की हमारे स्थानीय सांसद की मांग' के बाद उन्होंने यह फैसला लिया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के कई बड़े नेता तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे। हालांकि उन्होंने नाम नहीं बताए।

तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार शर्मा अगले कुछ दिन में पार्टी में शामिल हो सकते हैं। भाजपा विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने शर्मा की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘उत्तर बंगाल में हमारा संगठन मजबूत है। गंगा प्रसाद के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। हम एक और गंगा प्रसाद तैयार कर लेंगे। लोग मायने नहीं रखते, भाजपा मायने रखती है।''

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!