केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सभी स्‍मारकों, म्‍यूज‍ियम में 15 अगस्‍त तक फ्री होगी एंट्री

Edited By Anil dev,Updated: 03 Aug, 2022 04:54 PM

all monuments museums will have free entry till august 15

केंद्र सरकार ने भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर एक खुशखबरी दी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा पूरे देशभर में सभी स्‍मारकों, म्‍यूज‍ियम में 15 अगस्त तक फ्री एंट्री होगी और साथ ही ‘हर घर त‍िरंगा’ उत्‍सव शुरू क‍िया गया जोक‍ि 2 अगस्‍त से 13...

नेशनल डेस्क : केंद्र सरकार ने भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर एक खुशखबरी दी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा पूरे देशभर में सभी स्‍मारकों, म्‍यूज‍ियम में 15 अगस्त तक फ्री एंट्री होगी और साथ ही ‘हर घर त‍िरंगा’ उत्‍सव शुरू क‍िया गया जोक‍ि 2 अगस्‍त से 13 अगस्‍त तक चलेगा । केंद्र सरकार ने लोगों को आजादी के इस पर्व से जोड़ने और उनमें देश प्रेम की भावना को और बढ़ाने के ल‍िए एक और बड़ा फैसला ल‍िया है । 



PunjabKesari

 



एएसआई के स्‍मारक-2 न‍िदेशक डॉ. एन के पाठक की ओर से बुधवार को आदेश जारी कर आदेश द‍िए गए हैं क‍ि 5 अगस्‍त से सभी स्‍मारक, पुरातत्‍व स्‍थल और संग्राहालयों आद‍ि को दर्शकों के अवलोकनार्थ पूरी तरह से फ्री क‍िया जा रहा है । इस संबंध में आदेश सभी क्षेत्रीय न‍िदेशकों और संबंध‍ितों को प्रेष‍ित कर द‍िए गए हैं.

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!