बजट से पहले सर्वदलीय बैठक, मोदी बोले- आर्थिक स्थिति पर चर्चा के लिए तैयार

Edited By shukdev,Updated: 30 Jan, 2020 07:13 PM

all party meeting before the budget modi said

संसद के बजट सत्र से पूर्व बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि सरकार संसद में सभी मुद्दों पर चर्चा कराने को तैयार है और अधिक ध्यान आर्थिक मुद्दों पर होना चाहिए ताकि देश को मौजूदा वैश्विक स्थिति से लाभ मिल सके।...

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र से पूर्व बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि सरकार संसद में सभी मुद्दों पर चर्चा कराने को तैयार है और अधिक ध्यान आर्थिक मुद्दों पर होना चाहिए ताकि देश को मौजूदा वैश्विक स्थिति से लाभ मिल सके। प्रधानमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार, मोदी ने कहा,‘संसद की उपयोगिता को बढ़ाना प्रत्येक संसद सदस्य की जिम्मेदारी है। सरकार संसद के आगामी बजट सत्र में सभी मुद्दों पर सार्थक और समृद्ध चर्चा करेगी।'

PunjabKesari
इससे पहले एकजुट विपक्ष ने सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में नागरिकता संशोधन विधेयक, अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, कश्मीर की स्थिति, महंगाई, किसानों की समस्याओं जैसे मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग की। ससंद का बजट सत्र 31 जनवरी 2020 से शुरू हो रहा है जिस दिन राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ने विपक्षी नेताओं के उन सुझावों का स्वागत किया कि सत्र के दौरान देश की आर्थिक स्थिति पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। 

PunjabKesari
मोदी ने कहा कि ज्यादातर संसद सदस्यों ने देश की आर्थिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए कहा हैं। उन्होंने कहा कि वह इसका स्वागत करते हैं और आपके द्वारा सुझाए गए आर्थिक मुद्दों पर चर्चा करने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री ने सदस्यों से आग्रह किया कि वे देखें कि देश मौजूदा वैश्विक आर्थिक परिदृश्य से कैसे लाभान्वित हो सकता है। उन्होंने कहा,‘हमें इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि हम वैश्विक परिदृश्य को भारत के पक्ष में कैसे मोड़ सकते हैं।'मोदी ने कहा,‘ इस बजट सत्र में और नए साल की शुरुआत में अगर हम देश की अर्थव्यवस्था को सही दिशा दे सकते हैं, तो यह देश के लिए बेहतर होगा।'

PunjabKesari
विपक्षी सांसदों सहित अन्य नेताओं द्वारा द्वारा उठाए गए अन्य मुद्दों पर प्रधानमंत्री ने कहा,‘मैं आपके द्वारा उठाए गए अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर आप सभी से सहमत हूं। और मैं कहना चाहूंगा कि ऐसे सभी मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए।' उन्होंने सदस्यों से आग्रह किया कि वे सत्र और संसद की उपयोगिता बढ़ाने में योगदान दें। पिछले दो सत्रों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दो सत्रों में हमने बढ़ी हुई उपयोगिता और इसके पक्ष में लोगों की प्रतिक्रिया को देखा है। जन प्रतिनिधियों के रूप में, सदन की उपयोगिता को बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है। हालांकि हम सभी मुद्दों पर खुलकर चर्चा करते हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!