बन रहा अनोखा संग्राहलय, देश के सभी प्रधानमंत्रियों की मिलेगी हर जानकारी

Edited By Seema Sharma,Updated: 13 Sep, 2018 03:07 PM

all the pm of the country will get all information

केंद्र सरकार तीन मूर्ति भवन के अंदर देश के सभी प्रधानमंत्रियों से जुड़ा एक संग्रहालय बनाने की योजना पर काम कर रही है। इस संग्रहालय में देश की सभी प्रधानमंत्रियों से जुड़ी उनकी हर जानकारी यहां उपलब्ध होगी। उनके भाषण, स्मृतियां, उनके शासनकाल की...

नई दिल्लीः केंद्र सरकार तीन मूर्ति भवन के अंदर देश के सभी प्रधानमंत्रियों से जुड़ा एक संग्रहालय बनाने की योजना पर काम कर रही है। इस संग्रहालय में देश की सभी प्रधानमंत्रियों से जुड़ी उनकी हर जानकारी यहां उपलब्ध होगी। उनके भाषण, स्मृतियां, उनके शासनकाल की सफलताएं और कमियों का भी इस संग्रहालय में शामिल किया जाएगा। दरअसल केंद्र सरकार चाहती है कि देश की जनता को अपने सभी प्रधानमंत्रियों के बारे में हर जानकारी होनी चाहिए इसलिए सभी जानकारियों को एक जगह सहेज कर रखा जाएगा। नेहरू स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय में इसका काम शुरु हो चुका है।

बता दें कि इस मामले में हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर विशेष अनुरोध किया था कि तीन मूर्ति भवन स्थित नेहरू मेमोरियल से किसी भी तरह की छेड़छाड़ न की जाए। पूर्व पीएम कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू सिर्फ कांग्रेस के ही नहीं बल्कि पूरे देश के नेता थे। मनमोहन सिंह ने यह भी कहा था कि वाजपेयी ने अपने छह साल के कार्यकाल में तीन मूर्ति भवन के साथ छेड़छाड़ नहीं की। हालांकि सरकार ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह प्रधानमंत्रियों की किसी चीज से कोई छेड़छाड़ नहीं करेगा, जैसे उनकी स्मृतियां हैं वैसे ही दिखाया जाएगा।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!