दिल्ली में AAP-कांग्रेस गठबंधन पर बोलीं शीला दीक्षित, हाईकमान का हर फैसला हमें मंजूर

Edited By Seema Sharma,Updated: 19 Dec, 2018 02:18 PM

alliance with aap whatever the high command decides sheila dikshit

कांग्रेस गैर-भाजपा दलों को साथ लेकर लोकसभा चुनाव 2019 के लिए महागठबंधन बनाने की तैयारी में है। मोदी सरकार से सत्ता छीनने की कोशिश में जुटी कांग्रेस किसी भी दल के साथ जाने को तैयार है।

नई दिल्लीः कांग्रेस गैर-भाजपा दलों को साथ लेकर लोकसभा चुनाव 2019 के लिए महागठबंधन बनाने की तैयारी में है। मोदी सरकार से सत्ता छीनने की कोशिश में जुटी कांग्रेस किसी भी दल के साथ जाने को तैयार है। कभी दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की विरोधी रही कांग्रेस को अब केजरीवाल से हाथ मिलाने में भी कोई हिचक नहीं है। दिल्ली की पूर्व सीएम और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित ने दिल्ली में आप से गठबंधन के सवाल पर कहा कि अगर हाईकमान इस पर कोई फैसला लेता है तो हमें वो स्वीकार्य होगा।

शीला दीक्षित का यह बयान उस वक्त आया है जब पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने कहा था कि केजरीवाल और राहुल गांधी संपर्क में है और कांग्रेस आप के साथ गठबंधन कर सकती है। हालांकि अजय माकन ने कई बार ऐसी संभावनाओं से इंकार किया है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित किसानों की रैली में भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक साथ मंच सांझा किया था।

दिल्ली में सरकार बनाने के बाद केजरीवाल कांग्रेस पर भ्रष्टाचारी होने का आरोप लगाते आए हैं। कांग्रेस दिल्ली में हारी भी केजरीवाल की वजह से ही थी। वहीं अब दोनों विरोधी पार्टियों के एक होने पर हर कोई आर्श्चयचकित है, हालांकि इस पर हैरान होनी वाली बात नहीं है क्योंकि खुद कई नेता अक्सर कहते आए हैं कि यह राजनीति है। यहां कौन कब किसका दोस्त बन जाए और कौन दुश्मन, पता नहीं चलता।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!