अल्पेश ने हाईकोर्ट में किया दावा, नहीं दिया कांग्रेस से इस्तीफा

Edited By Yaspal,Updated: 27 Jun, 2019 06:57 PM

alpesh thakor did not claim the high court resigned from the congress

गुजरात की राधनपुर सीट से विधायक अल्पेश ठाकोर ने आज यहां हाई कोर्ट में यह बयान देकर लोगों को चौका दिया कि उन्होंने कांग्रेस से दरअसल इस्तीफा दिया ही नहीं है।  न्यायमूर्ति एस आर ब्रह्मभट्ट और न्यामूर्ति ए पी ठाकर की खंडपीठ कल भी इस...

अहमदाबादः गुजरात की राधनपुर सीट से विधायक अल्पेश ठाकोर ने आज यहां हाई कोर्ट में यह बयान देकर लोगों को चौका दिया कि उन्होंने कांग्रेस से दरअसल इस्तीफा दिया ही नहीं है।  न्यायमूर्ति एस आर ब्रह्मभट्ट और न्यामूर्ति ए पी ठाकर की खंडपीठ कल भी इस मामले की सुनवाई जारी रखेगी।

अल्पेश ने अपने हलफनामे में कहा है कि गत 10 अप्रैल को सोशल मीडिया पर और व्यक्तिगत चैटिंग प्लेटफार्म पर वायरल हुए उनके इस्तीफे संबंधी पत्र के आधार पर कांग्रेस उन्हें विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने की मांग नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पास उनके इस्तीफे की वास्तविक प्रति है तो उसे पेश करें। 

ज्ञातव्य है कि गत 24 जून को अल्पेश को विधायक पद से हटाने की मांग करने वाली कांग्रेस की याचिका पर हाई कोर्ट ने उनको नोटिस जारी की थी। ज्ञातव्य है कि कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय सचिव और बिहार मामलों के सह प्रभारी अल्पेश ने गुजरात की सभी 26 सीटों पर 23 अप्रैल को हुए गत लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 10 अप्रैल को कांग्रेस के सभी पदों से त्यागपत्र देने का दावा किया था।

हालांकि उन्होंने राधनपुर विधानसभा क्षेत्र की सदस्यता यह कहते हुए नहीं छोड़ी थी कि वह पार्टी के पदों को तो उसके विश्वासघात के कारण छोड़ रहे हैं पर विधायक बने रह कर गरीबों की सेवा जारी रखना चाहते हैं।  उन्होंने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप भी लगाये थे और इसके अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ बनासकांठा लोकसभा चुनाव तथा इसके साथ ही हुए ऊंझा विधानसभा उपचुनाव में प्रचार भी किया था।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!