VIDEO: मोदी के मंत्री ने खुद अपने हाथ से साफ की पान-गुटखे से रंगी दीवारें

Edited By Punjab Kesari,Updated: 28 Sep, 2017 11:59 AM

alphons kannanthanam cleans stained walls with bare hands

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ''स्वच्छता अभियान'' को जहां आम जनता की तरफ से भी समर्थन मिल रहा है वहीं कई बड़ी हस्तियां भी इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छता अभियान' को जहां आम जनता की तरफ से भी समर्थन मिल रहा है वहीं कई बड़ी हस्तियां भी इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। हाल ही में मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री के अभियान को सपोर्ट किया था, इसके बाद उन्‍होंने खुद सफाई अभियान में भी हिस्‍सा लिया था। उनके अलावा उनके बेटे और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी शामिल हुए थे। वहीं अब केंद्रीय पर्यटन मंत्री अलफोंस कन्नथानम ने पान और गुटखे की पीक से रंगी दीवारों को अपने हाथों से साफ किया। बुधवार को मंत्री ने मध्य दिल्ली के जनपथ मार्केट में एक स्वच्छता अभियान में भाग लेते हुए दीवारों को पहले पानी से साफ किया और फिर अपने हाथों में 'डिटरजेंट' लेकर साफ किया।

 

अधिकारियों के हाथ-पांव फूले
उनके कर्मचारी उनके लिए एक ब्रश की व्यवस्था करने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। मंत्री ने अपने हाथों से इशारा करते हुए कहा, "एक स्कब्रर ला दो। " इस पर किसी ने उन्हें प्लास्टिक के एक लंबे डंडे से लगा 'स्क्रबर' दिया लेकिन मंत्री ने इसे लेने से इनकार कर दिया और उन्होंने हाथ से पकड़ कर साफ करने लायक कोई चीज मांगी जिसके बाद अधिकारी उनके मनमाफिक 'स्क्रबर' लाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए, वहीं मंत्री ने अपने हाथों में डिटरजेंट लिया और उसे दीवार पर रगड़ने लगे। बाद में, किसी ने उन्हें हाथ में पकड़ कर सफाई करने वाला 'स्क्रबर' दिया, जिसका उन्होंने दीवार पर इस्तेमाल किया। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से पूछा, साफ हुआ न? बता इससे पहले उन्होंने पीएम मोदी के जन्मदिन पर सड़क किनारे पड़े सूखे पत्ते और खाली बोतले उठाकर खुद डस्टबिन में डाले थे।
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!