अलवर लिंचिंग: रकबर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई, दो जगह से टूटी थीं पसलियां

Edited By Seema Sharma,Updated: 24 Jul, 2018 10:42 AM

alwar mob lynching rakbar khan postmortem report came

गो तस्करी के संदेह में राजस्थान के अलवर में मार गए शख्स रकबर खान की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक रकबर के एक पैर और हाथ की हड्डी टूटी हुई है। रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टरों ने कहा कि रकबर को अंदरूनी चोटें भी आईं जिससे उसके...

जयपुरः गो तस्करी के संदेह में राजस्थान के अलवर में मार गए शख्स रकबर खान की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक रकबर के एक पैर और हाथ की हड्डी टूटी हुई है। रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टरों ने कहा कि रकबर को अंदरूनी चोटें भी आईं जिससे उसके अंदरूनी रक्तस्त्राव भी हुआ। रकबर की दो जगह से पसलियां भी टूटी हुई थीं और शरीर पर करीब 12 जगह चोट के निशान भी हैं। गहरी चोटें लगने से कई बार मरीज सदमे में चला जाता है और उसकी मौत भी हो सकती है।
PunjabKesari
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जांच टीम को सौंप दी गई है। वहीं पुलिस को अब घटना स्थल पर कराई गई फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है। उल्लखनीय है कि पिछले शनिवार को अलवर के ललवांडी गांव में गाय तस्कर होने के संदेह में 28 वर्षीय रकबर खान को कुछ लोगों ने बुरी तरह मारा-पीटा था। राजस्थान पुलिस ने भी इस आरोप की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई है। वहीं पुलिस ने रकबर को अस्पताल पहुंचाने से पहले गायों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। केंद्र ने भी इस मामले में वसुंधरा सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!