राजस्थान में एक अध्यापक ने अनोखे अंदाज में मनाया अपना रिटायरमेंट, देखनेवालों का लगा तांता

Edited By prachi upadhyay,Updated: 31 Aug, 2019 06:04 PM

alwar teacher helicopter home school retirement interesting news

राजस्थान के अलवर जिले में लक्ष्मणगढ़ में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक रमेशचंद्र मीणा ने अपनी सेवानिवृति को अनोखे ढंग से मनाया। उन्होने अपने सेवानिवृति के लिए खास तौर पर एक हेलिकॉप्टर बुक किया और स्कूल खत्म होने के...

अलवर: राजस्थान के अलवर जिले में लक्ष्मणगढ़ में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक रमेशचंद्र मीणा ने अपनी सेवानिवृति को अनोखे ढंग से मनाया। उन्होने अपने सेवानिवृति के लिए खास तौर पर एक हेलिकॉप्टर बुक किया और स्कूल खत्म होने के बाद वो अपनी पत्नी के साथ हेलिकॉप्टर पर बैठकर विद्यालय से अपने घर पहुंचे।

PunjabKesari

दरअसल रमेशचंद्र मीणा से उनकी पत्नी ने उनसे हेलिकॉप्टर पर बैठने की इच्छा व्यक्त की थी। जिसके बाद मास्टरजी ने अपनी नौकरी के अखिरी दिन को अपनी पत्नी की इच्छा पूरी करने और अपनी सेवानिवृति को शानदार तरीके से मनाने के लिए चुना और तो और वो अपने इस कदम से पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध हो गए।

PunjabKesari

स्कूलवालों ने पूरे सम्मान के साथ रमेशचंद्र मीणा और उनकी पत्नी को हेलीकॉप्टर में बिठाकर अपने गांव ग्राम मलावली के लिए रवाना किया। जिसके बाद जब ये हेलिकॉप्टर उनके गांव में उतरा तो देखनेवालों का तांता लगा गया। हेलीकॉप्टर देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं अपनी पत्नी की इच्छा और अपने रिटायरमेंट के लिए रमेशचंद्र मीणा ने दिल्ली से करीब चार लाख रुपए के किराए पर हेलीकॉप्टर मंगाया था।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!