छड़ी मुबारक के साथ आज सम्पन्न होगी अमरनाथ यात्रा

Edited By Seema Sharma,Updated: 26 Aug, 2018 10:15 AM

amarnath yatra will be complete today with chhari mubarak

समुद्री सतह से 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र श्री अमरनाथ गुफा में हिमशिवलिंग के रूप में शोभायमान होने वाले बाबा बर्फानी के दर्शन करवाने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा श्रावणी पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन के दिन रविवार को पवित्र गुफा में छड़ी मुबारक...

श्रीनगर/जम्मू(बलराम): समुद्री सतह से 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र श्री अमरनाथ गुफा में हिमशिवलिंग के रूप में शोभायमान होने वाले बाबा बर्फानी के दर्शन करवाने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा श्रावणी पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन के दिन रविवार को पवित्र गुफा में छड़ी मुबारक पहुंचने के साथ ही सम्पन्न हो जाएगी। महंत दीपेंद्र गिरि की अगुवाई में यह छड़ी मुबारक श्रीनगर स्थित दशनामी अखाड़ा से यात्रा के पौराणिक पहलगाम-चंदनवाड़ी मार्ग के विभिन्न पड़ावों से होते हुए पंजतरणी पहुंच गई है और रविवार को पवित्र अमरनाथ गुफा पहुंच जाएगी।

PunjabKesari

इसके बाद हवन-यज्ञ के साथ 28 जून से चल रही यात्रा सम्पन्न हो जाएगी। पिछले 2 वर्षों के मुकाबले इस वर्ष की यात्रा में यात्रियों की संख्या शांति-व्यवस्था की दृष्टि से अपेक्षाकृत संतोषजनकर ही है। इस वर्ष 60 दिवसीय अमरनाथ यात्रा के 59वें दिन शनिवार तक लगभग 2,84,500 यात्री पवित्र गुफा में पूजा-अर्चना कर चुके हैं, जबकि वर्ष 2016 की यात्रा के दौरान 2,20,490 और 2017 में 2,60,003 शिव भक्तों ने यात्रा की थी।

पिछले 18 वर्षों की श्री अमरनाथ यात्रा का विवरण

वर्ष      शिव भक्त
2001 1.19 लाख
2002 1.10 लाख
2003 1.70 लाख
2004 4.00 लाख
2005 3.88 लाख
2006 3.47 लाख
2007 2.96 लाख
2008 5.33 लाख
2009 3.81 लाख


PunjabKesari

वर्ष शिव भक्त
2010 4.56 लाख
2011 6.36 लाख
2012 6.35 लाख
2013 2.60 लाख
2014 3.73 लाख
2015 3.53 लाख
2016 2.20 लाख
2017 2.60 लाख
2018 2.84 लाख

PunjabKesari
श्राइन बोर्ड की तरफ से बिजली का प्रबंध तक नहीं अमरनाथ गुफा में
श्रावणी पूर्णिमा रक्षाबंधन के दिन रविवार को श्री अमरनाथ यात्रा सम्पन्न हो जाएगी, लेकिन इसके बावजूद श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड द्वारा पवित्र गुफा के आसपास बिजली का कोई प्रबंध नहीं किया गया है और शनिवार-रविवार की रात अमरनाथ गुफा चंद्रदेव की चांदनी के सहारे ही है। शनिवार देर शाम पवित्र गुफा पहुंचे नोबल फाऊंडेशन के चेयरमैन राजेंद्र शर्मा ने इस मुद्दे को लेकर श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के साथ बातचीत कर आपत्ति जताई। उनका कहना था कि यदि श्राइन बोर्ड व्यापक स्तर पर लाइटिंग का प्रबंध नहीं कर सकता है तो यात्रा सम्पन्न होने का बड़ा दिन होने पर एक या दो बल्ब तो लगा ही सकताहै।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!