AAP की EVM का सच आया सामने, ऑनलाइन बिक रही मशीन

Edited By ,Updated: 10 May, 2017 03:23 PM

amazon selling evm rs 1700 similar aap evm demo temper

दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को EVM मशीन का लाइव टेस्ट करके दिखाया किया इस हैक किया जा सकता है।

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को EVM मशीन का लाइव टेस्ट करके दिखाया किया इस हैक किया जा सकता है। अगर कोई एक बार भाजपा के चिन्ह के आगे बटन दबाएगा तो उसे तीन वोट पड़ेंगे। इस मामले को लेकर राजनीति काफी गर्माई हुई है। वहीं दूसरी ओर जैसी मशीन आप ने सदन में दिखाई थी ठीक वैसी  ईवीएम' ऑनलाइन रिटेल कंपनी अमेजॉन भी बेच रही है। अमेजॉन पर इसे कोई भी 1700 रुपए खरीद सकता है। अमेजॉन के मुताबिक इस प्रोडक्ट का नाम DIY Kit – Electronic Voting Machine (EVM) है। इस कंपनी ने हाल ही में इस डिवाइस को बेचना शुरू किया है। यह मशीन अभी कंपनी के स्टॉक में उपलब्ध है।

कंपनी का कहना है कि यह किट ईवीएम का प्रोटोटाइप डेवलप करने की एक कोशिश है और इस मशीन के जरिए वोट किया जा सकता है। इस मशीन में एक यूजर एक बार ही वोट कर सकता है। ऐसा कंट्रोल यूनिट के जरिए ही संभव हो पाता है। वोटिंग खत्म हो जाने के बाद इस मशीन का सिस्टम एक पासवर्ड मांगता है, जिसके जरिए किस उम्मीदवार को कितना वोट मिला है, इसका पता लगाया जा सकता है। कंपनी ने दावा किया है कि ये मशीन सुरक्षित है और इसमें छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। कंपनी के मुताबिक इस मशीन में अभी चार कैंडिडेट के वोटिंग के लिए सुविधा दी गई है। अमेजॉन वेबसाइट में दी गई जानकारी के मुताबिक इस मशीन में वोट तभी डाला जा सकता है जब कंट्रोल यूनिट में वोट देने का वटन दबाया जाता है। कंपनी का कहना है कि इस किट के जरिए ईवीएम बनाया जा सकता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!