शाहीन बाग वाली 'दादी' हुईं दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल

Edited By Anil dev,Updated: 23 Sep, 2020 04:34 PM

america magazine time narendra modi bilkis

अमेरिका की पत्रिका टाइम ने दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जगह दी है। पीएम मोदी के अलावा सूची में नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीनबाग में हुए आंदोलन का चेहरा रहीं 82 साल की बिल्किस बानो...

नई दिल्ली: अमेरिका की पत्रिका टाइम ने दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जगह दी है। पीएम मोदी के अलावा सूची में नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीनबाग में हुए आंदोलन का चेहरा रहीं 82 साल की बिल्किस बानो को मैगजीन ने विश्व के 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल किया है।

PunjabKesari

82 वर्षीय दादी बिलकिस उस वक्त सुर्खियों में आईं थीं जब उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग आंदोलन में धरना पर बैठकर ध्यान आकर्षित किया था। 82 साल की बिल्‍किस दादी एंटी सीएए प्रोटेस्ट के दौरान शाहीन बाग प्रदर्शन का जाना-पहचाना चेहरा थीं।  लोग इस बात के लिए उनकी तारीफ कर रहे थे कि इस उम्र में भी वह किसी चीज के खिलाफ आवाज उठाने से पीछे नहीं हट रहीं। 

PunjabKesari

प्रधानमंत्री मोदी के अलावा इस लिस्‍ट में शी जिनपिंग, ताइवान की राष्‍ट्रपति त्‍साई इंग वेन, डोनाल्‍ड ट्रंप, कमला हैरिस, जो बाइडन, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल समेत दुनियाभर के कई नेता शामिल हैं। टाइम मैगजीन ने पीएम मोदी के बारे में लिखा, लोकतंत्र के लिए सबसे जरूरी स्‍वतंत्र चुनाव नहीं है। इसमें केवल यह पता चलता है कि किसे सबसे अधिक वोट मिला है। इससे ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण उन लोगों का अधिकार है जिन्‍होंने विजेता के लिए वोट नहीं दिया।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!