गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी, CWC की आपात बैठक बुलाने की मांगः सूत्र

Edited By rajesh kumar,Updated: 29 Sep, 2021 06:34 PM

amidst the discord in congress ghulam nabi wrote a letter to sonia gandhi

कांग्रेस में मची कलह के बीच अब वरिष्ठ नेता गुलाब नबी आजाद ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी है। सूत्रों की मानें तो उन्होंने पत्र में सोनिया गांधी को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाने की अपील की है।

नेशनल डेस्क: कांग्रेस में मची कलह के बीच अब वरिष्ठ नेता गुलाब नबी आजाद ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी है। सूत्रों की मानें तो उन्होंने पत्र में सोनिया गांधी को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाने की अपील की है। इससे पहले कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक बुलाने की मांग की थी।

PunjabKesari
जी-20 नेताओं की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कपिल सिब्बल ने कांग्रेस पर निशाना साधा। सिब्बल ने कहा, ‘‘हमारे लोग हमें छोड़कर जा रहे हैं। सुष्मिता (देव) जी चली गईं और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री (लुईजिन्हो) फालेरयो भी चले गए। जितिन प्रसाद चले गए, (ज्योतिरादित्य) सिंधिया चले गए, ललितेश त्रिपाठी चले गए, अभिजीत मुखर्जी भी चले गए। कई अन्य नेता चले गए। सवाल उठता है कि ये लोग क्यों जा रहे हैं? हमें यह खुद सोचना होगा कि शायद हमारी भी कोई गलती रही होगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘इस समय हमारे यहां अध्यक्ष नहीं है। हम जानते भी हैं और नहीं भी जानते हैं कि फैसले कौन कर रहा है।''

PunjabKesari
सिब्बल ने कांग्रेस नेतृत्व का आह्वान किया, ‘‘कांग्रेस कार्य समिति की बैठक तत्काल बुलाई जाए ताकि इस पर चर्चा की जा सके कि पार्टी में क्या हो रहा है।'' उन्होंने गांधी परिवार पर इशारों-इशारों में तंज कसते हुए कहा, ‘‘ जो लोग इनके खासमखास थे वो तो इन्हें छोड़कर चले गए। जिन्हें ये खासमखास नहीं समझते हैं वे इनके साथ खड़े हैं। यह एक विडंबना है।'' सिब्बल ने कहा, ‘‘जो कांग्रेसजन चले गए, वो साथ आएं। कांग्रेस ही इस देश के गणराज्य को बचा सकती है क्योंकि मौजूदा सरकार गणतंत्र को कमजोर कर रही है।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!