गृह मंत्री बनने के बाद पहली बार गुजरात दौरे पर पहुंचे अमित शाह

Edited By Yaspal,Updated: 03 Jul, 2019 09:57 PM

amit shah arrived on a tour of gujarat

मोदी सरकार की सत्ता में वापसी तथा पिछले लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा की प्रचंड जीत के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के नये गृह मंत्री अमित शाह अपने गृह राज्य गुजरात के पहले दौरे पर आज यहां पहुंचे। वह इस दो दिवसीय दौरे के दौरान...

अहमदाबादः मोदी सरकार की सत्ता में वापसी तथा पिछले लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा की प्रचंड जीत के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के नये गृह मंत्री अमित शाह अपने गृह राज्य गुजरात के पहले दौरे पर आज यहां पहुंचे। वह इस दो दिवसीय दौरे के दौरान अहमदाबाद में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
PunjabKesari
भाजपा को 303 सीटें दिलाने वाली भव्य जीत के बाद पहली बार गुजरात पहुंचे शाह का अहमदाबाद हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी तथा उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने आगवानी की। इसके बाद वह अहमदाबाद के इन्कम टैक्स चौराहे के पास महत्वपूर्ण आश्रम रोड में अहमदाबाद महानगरपालिका की ओर से साढ़े 57 करोड़ रूपये की लागत से बनाये 805 मीटर लंबे और 18 मीटर चौड़े ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया।
PunjabKesari
इसके बाद उन्होंने अपने पूर्व विधानसभा क्षेत्र नाराणपुरा के दिनेश हॉल में आयोजित कार्यक्रम में एक सामुदायिक कक्ष और पुस्तकालय तथा अपने लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर के पांच तलाटी (एक प्रकार के राजस्व कर्मी) कार्यालय का उद्घाटन किया। इस भवन और लायब्रेरी का निर्माण लगभग साढ़े 18 करोड़ रूपये की लागत से महानगरपालिका ने ही किया है। इसमे कुल 1550 लोगों की क्षमता वाले तीन एयरकंडीशन्ड हॉल और 262 लोगों के बैठने की क्षमता वाली लायब्रेरी है।
PunjabKesari
शाह का गांधीनगर लोकसभा सीट, जहां से वह लगभग साढ़े पांच लाख मतों से जीते हैं, के तहत आने वाले सात विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा कायकर्ता अहमदाबाद के जीएमडीसी कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सम्मान करेंगे। अगले दिन यानी कल अहले सुबह वह अहमदाबाद के पुराने शहर के जमालपुर स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर से निकलने वाली 142 वीं रथयात्रा से पूर्व पिछले वर्षों की तरह सपरिवार मंगला आरती में भाग लेंगे। वह आगामी पांच जुलाई को गुजरात की दो राज्यसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के बारे में अनौपचारिक बैठकें भी करेंगे। यह सीटें उनके तथा स्मृति ईरानी के लोकसभा में चुने जाने के बाद दिये गये इस्तीफे के कारण रिक्त हुई हैं।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!