कर्नाटक में भाजपा की लहर नहीं सुनामी आएगी: अमित शाह

Edited By vasudha,Updated: 06 May, 2018 03:59 PM

amit shah says storm of bjp will come in karnataka

कर्नाटक चुनाव के नजदीक आते ही भाजपा और कांग्रेस के बीच बयानबाजी भी तेज हो गई है। दोनों पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस और राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर...

नेशनल डेस्क: कर्नाटक चुनाव के नजदीक आते ही भाजपा और कांग्रेस के बीच बयानबाजी भी तेज हो गई है। दोनों पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस और राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक सरकार वोट बैंक की राजनीति के लिए सुल्तानों की जयंती मनाती है। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की लहर नहीं बल्कि उसकी सुनामी आएगी।

सिद्धारमैया और पाक कर रहे हैं टीपू टीपू 
कर्नाटक के यल्लमा में एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि येदियुरप्पा जी की सरकार बनवाइए हम महादेई मसले को 6 महीने में सुलझा लेंगे। उन्‍होंने कहा कि यहां सिद्धारमैया टीपू टीपू कर रहे हैं और वहां पाकिस्तान सरकार टीपू टीपू कर रही है। शाह ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए कर्नाटक सरकार सुल्तानों की जयंती मनाती है। कांग्रेस ने समाज को विभाजित करने का षड्यंत्र रचते हुए इतिहास के साथ छेड़छाड़ की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को किसानों का विरोधी करार दिया।

सिद्धारमैया सरकार की उलटी गिनती शुरू 
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।मोदी जी ने जो पैसा कर्नाटक के विकास के लिए भेजा वो सीएम ने ने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि हमारी सरकार बनते ही अगले 10 दिन में किसानों का 1 लाख रुपये तक का ऋण माफ कर दिया जायेगा। वहीं इससे पहले पीएम ने एक जनसभा में कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है, जिसे वोट बैंक के लिए इतिहास और भावनाओं को मरोड़ने की आदत हो गई है। वीरों को भूलकर वे सुलतानों की जयंती मनाने में लगे हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!