जम्मू कश्मीर के हालात पर अमित शाह ने बुलाई अहम बैठक, PM मोदी भी मौजूद

Edited By vasudha,Updated: 30 Jul, 2019 12:03 PM

amit shah to hold a meeting on jammu and kashmir

गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में राजनीतिक माहौल और वहां संभवत: इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को प्रदेश इकाई के कोर समूह के साथ बैठक बुलाई है...

नेशनल डेस्क: गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में राजनीतिक माहौल और वहां संभवत: इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को प्रदेश इकाई के कोर समूह के साथ बैठक बुलाई है। संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में अमित शाह जम्‍मू और कश्‍मीर के मसले पर कोई बड़ा फैसला ले सकते है। 
PunjabKesari

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा महासचिव बीएल संतोष, जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंद्र राणा और पूर्व जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम कविंदर गुप्ता सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुये हैं। दरआल जम्मू कश्मीर के लिए पार्टी के मुख्य रणनीतिकार राम माधव ने  चुनाव आयोग से इस साल प्रदेश में चुनाव कराने की अपील की थी। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग इस साल के अंत तक जम्‍मू और कश्‍मीर में विधानसभा चुनाव करा सकता है। 

PunjabKesari
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार शाह ने कहा है कि चुनाव आयोग द्वारा कार्यक्रम की घोषणा के बाद केंद्र चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है। चुनाव आयोग ने चार जून को कहा था कि वह अगले महीने संपन्न होने वाली अमरनाथ यात्रा के बाद कार्यक्रम की घोषणा करेगा। 
PunjabKesari

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में 2014 में विधानसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर में हुए थे। राज्य में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लागू है, जिसे तीन जुलाई से और छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। हाल ही में मोदी सरकार ने कश्मीर घाटी में करीब 10 हजार अतिरिक्त जवानों को भेजकर राज्य में हलचल मचा दी थी। महबूबा मुफ्ती समेत कई नेताओं ने इसे लेकर केंद्र सरकार के इस फैसला पर नाराजगी जाहिर की है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!