दिल्ली का माहौल बिगाड़कर चुनाव टलवाना चाहते हैं अमित शाह: आप

Edited By Yaspal,Updated: 30 Jan, 2020 08:28 PM

amit shah wants to postpone elections by spoiling delhi s atmosphere aap

आम आदमी पार्टी (आप)ने गुरुवार को आरोप लगाया कि जामिया इलाके में गोलीबारी की घटना भाजपा की साजिश थी ताकि दिल्ली विधानसभा चुनाव स्थगित हो जाए क्योंकि वह जानती है कि आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में उसकी हार...

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप)ने गुरुवार को आरोप लगाया कि जामिया इलाके में गोलीबारी की घटना भाजपा की साजिश थी ताकि दिल्ली विधानसभा चुनाव स्थगित हो जाए क्योंकि वह जानती है कि आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में उसकी हार होगी।

आप नेता संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘ महात्मा गांधी के बलिदान दिवस को हुई इस ‘‘घृणित'' घटना के पीछे भाजपा है। भाजपा और गृहमंत्री अमित शाह आगामी विधानसभा में मिलने वाली हार से भयभीत हैं और वे चुनाव को इस तरह की घटना से स्थगित कराने की कोशिश कर रहे हैं। अमित शाह ने जामिया इलाके में दिल्ली पुलिस के रोक दिया जिसकी वजह से वह इस घटना पर मूकदर्शक बनी रही।''

उल्लेखनीय है कि गुरुवार दोपहर को एक व्यक्ति ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर ‘‘यह लो आजादी''का नारा लगाते हुए गोली चला दी जिससे जामिया मिल्लिया इस्लामिया का एक छात्र घायल हो गया और इलाके में भय का माहौल पैदा हो गया। गोली चलाने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया गया है और उसकी पहचान की जा रही है। उसने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर गोली चलाई थी।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!