जम्मू-कश्मीर के कटरा में महसूस किए गए भूकंप के झटके, महीने में दूसरी बार कांपी धरती
Edited By vasudha, Updated: 19 Aug, 2021 07:44 AM

जम्मू-कश्मीर के कटरा में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए। नैशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह 5.08 बजे महसूस किए गए।
नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के कटरा में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए। नैशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह 5.08 बजे महसूस किए गए।
अफगानिस्तान को धोखा देकर भागे गनी का वादा- मैं लोगों काे इंसाफ दिलाने वापस लौटूंगा
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई।आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अगस्त महीने में अब तक प्रदेश में 2 बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।
4 अगस्त को भी जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। कश्मीर मौसम विभाग ने बताया था कि भूकंप का एपिक सेंटर अफगानिस्तान में है। हालांकि उस दौरान भी कहीं से किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं थी।