अनंतनाग में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑप्रेशन खत्म

Edited By Seema Sharma,Updated: 25 Jul, 2018 03:53 PM

anantnag encounter 2 terrorists stacked by security forces

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को घेराबंदी एवं तलाशी अभियान के दौरान आंतकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दोनों आतंकवादी मारे गए। इसी के साथ तलाशी अभियान भी खत्म हो गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आतंकवादियों...

अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को घेराबंदी एवं तलाशी अभियान के दौरान आंतकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दोनों आतंकवादी मारे गए। इसी के साथ तलाशी अभियान भी खत्म हो गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आतंकवादियों के शवों के साथ काफी हथियार बरामद किए गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि सुबह शुरू हुआ, यह अभियान आतंकवादियों के शव बरामद होने के साथ ही खत्म हो गया। इस दौरान अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए दक्षिण कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। तलाशी अभियान के दौरान किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए सुबह से ही पूरे शहर में कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगाए गए।
PunjabKesari उन्होंने कहा कि लाल चौक के मेहमान मोहल्ला के एक घर में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के बाद शहर में राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह तथा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआपीएफ) के जवानों ने सुबह चार बजे संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षा बल आतंकवादियों के छिपे हुए स्थान की ओर जब बढ़ रहे थे तभी आतंकवादियों ने स्वचालित हथियार से सुरक्षा बलों पर गोली चलानी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाही करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में दो आंतकवादी मारे गये। दोनों आतंकवादियों की पहचान जम्मू क्षेत्र के सोजन किश्तवाड़ निवासी आदिल भट और अनंतनाग जिले के घाट खुदवानी निवासी बिलाल मौलवी उर्फ बिन यामीन के रूप में हुई है।

PunjabKesari

पुलिस ने बताया सुरक्षा बलों के आतंकवादियों के छिपे हुए ठिकाने की ओर बढऩे पर मुठभेड़ शुरू हो गयी। सुरक्षा बलों की ओर से जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ के दौरान कोई और नुकसान नहीं हुआ।  प्रवक्ता ने कहा कि शवों को बरामद करने के बाद उनके पास से भारी मात्रा में हथियार एवं सामग्री मिली है जिससे पता चलता है ये लोग लश्कर-ए-तैयाबा के सदस्य थे। उन्होंने कहा एक आतंकवादी की पहचान कुलगाम के सोफी मोहलला खुदवानी के बिलाल अहमद डार उर्फ बिन यामीन डार पुत्र मोहम्मद यूसुफ डार के रूप में हुई है। दूसरे आतंकवादी की पहचान का पता लगाया जा रहा है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार बिलाल आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है। मुठभेड़ स्थल से कुछ हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए। घटना को ध्यान रखते हुए बिजबेहरा में पूर्ण बंद रहा। अधिकारियों ने खानाबल राजमार्ग को बंद रखा और वाहनों को अन्य मार्ग से भेजा गया। अनंतनाग की ओर जाने वाले सभी मुख्य मार्गों को कटीले तारों को लगाकर बंद रखा गया और किसी को भी इन मार्गों पर आने की अनुमति नहीं दी गई।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!