आंध्र प्रदेश: स्वाइन फ्लू से 2 की मौत, पूरे गांव का बॉयकॉट कर रोकी दूध-पानी की सप्लाई

Edited By Seema Sharma,Updated: 10 Dec, 2018 12:07 PM

andhra pradesh 2 deaths from swine flu boycott of whole village

आंध्र प्रदेश के कृष्णानगर जिले में एक महिला और एक पुरुष की स्वाइन फ्लू से मौत के बाद आसपास के गांव वालों ने यहां रहने वाले लोगों का बहिष्कार कर दिया है। समाज के बहिष्कार के बाद यहां के लोगों का जीना मुहाल हो गया है।

विजयवाड़ाः आंध्र प्रदेश के कृष्णानगर जिले में एक महिला और एक पुरुष की स्वाइन फ्लू से मौत के बाद आसपास के गांव वालों ने यहां रहने वाले लोगों का बहिष्कार कर दिया है। समाज के बहिष्कार के बाद यहां के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। यहां के लोगों का पब्लिक ट्रांसपॉर्ट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इतना ही नहीं गांव के बच्चों को स्कूल की बसें तक लेने नहीं आ रही हैं जिससे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। दूध वाले दूध नहीं देने आ रहे हैं। पानी तक की स्पलाई गांव में रोक दी गई है। अगर इस गांव का कोई शख्स किसी बस में चढ़ भी जाता है तो उसे जबरन नीचे उतार दिया जाता है। बच्चों को गांव में खेलने से भी रोक दिया गया है।
PunjabKesari
कोडुरु मंडल का चिंताकोल्लू विजयवाड़ा से 70 किलोमाटर दूर है। कुछ दिन पूर्व यहां एक महिला की मौत हो गई थी और उसके कुछ दिन बाद पुरुष की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई लेकिन गांव में अफवाह उड़ गई कि दोनों की मौत स्वाइन फ्लू से हुई है। हालांकि स्थानीय डॉक्टरों ने इस खबर का खंडन भी किया और कहा कि दोनों की मौत स्वाइन फ्लू से नहीं हुई लेकिन पड़ोसी गांव इस बात को मानने के लिए राजी ही नहीं हुए और पूरे गांव का बहिष्कार कर दिया गया। 6 दिसंबर से लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं। जरूरत की चीजों की सप्लाई पर रोक लगा दी गई है। लोगों को किसी भी पब्लिक प्लेस पर जाने की मनाही है।
PunjabKesari
सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने पर प्रशासन हरकत में आया। डीएम ने बताया कि जैसे ही इस बारे में खबर मिली गांव में सबसे पहले पानी का टैंकर भिजवाया गया ताकि लोगों की पानी की समस्या दूर हो सके। वहीं गांव में मैडीकल कैंप भी लगाया है और हर व्यकित की जांच की जा रही है ताकि पड़ोसी गांव के लोगों का शक दूर हो। गांव में होम्योपथी दवा बांटी जा रही है। साथ ही निर्देश जारी किए गए हैं कि किसी ने भी गांववालों का बहिष्कार किया तो उसके खिलाफ सख्त से सखत् कार्रवाई जाएगी।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!