Tungabhadra Dam Gate: कृष्णा नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी, तुंगभद्रा बांध का गेट टूटा

Edited By Anu Malhotra,Updated: 11 Aug, 2024 01:08 PM

andhra pradesh apsdma krishna river tungabhadra dam gate karnataka

कर्नाटक में तुंगभद्रा बांध का गेट बह जाने के बाद आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) ने रविवार को कृष्णा नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी। एपीएसडीएमए के प्रबंध निदेशक आर कुर्मानध ने कहा कि एक चेन लिंक के...

नेशनल डेस्क:  कर्नाटक में तुंगभद्रा बांध का गेट बह जाने के बाद आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) ने रविवार को कृष्णा नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी। एपीएसडीएमए के प्रबंध निदेशक आर कुर्मानध ने कहा कि एक चेन लिंक के टूटने के कारण गेट नंबर 19 बाढ़ के पानी की तीव्रता के कारण बह गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा शनिवार रात होसपेट में हुआ। उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “लगभग 35,000 क्यूसेक बाढ़ का पानी बह गया और कुल 48,000 क्यूसेक पानी नीचे की ओर छोड़ा जाएगा। कुरनूल जिले के कोसीरी, मंत्रालयम, नंदवरम और कौथलम में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। ” इसके अलावा, प्रबंध निदेशक ने कृष्णा नदी के तटवर्ती निवासियों को नहरों और नालों को पार करने से बचने की सलाह दी।
 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!