कोरोना का कहर: तीन लाख से ज्यादा केस वाला तीसरा राज्य बना आंध्र प्रदेश, हर 100 टेस्ट्स में 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव

Edited By Anil dev,Updated: 19 Aug, 2020 12:11 PM

andhra pradesh corona virus tamil nadu bihar

दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 9,652 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 3.06 लाख पर पहुंच गयी और इसके साथ ही यह महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद तीन लाख से अधिक कोरोना...

नई दिल्ली: दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 9,652 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 3.06 लाख पर पहुंच गयी और इसके साथ ही यह महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद तीन लाख से अधिक कोरोना संक्रमितों वाला तीसरा राज्य बन गया। आंध्र प्रदेश में अब तक 306,261 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 85130 सक्रिय मामले है और अब तक 218,311 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि 2820 संक्रमितों की मौत हो गयी हैं। दूसरी तरफ पिछले 24 घंटे में करीब 9 लाख टेस्ट हुए। देश में अब तक करीब 20 लाख लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से घटकर 6.1 प्रतिशत हो गया है। यानी अब हर 100 टेस्ट्स में 6 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 615,477 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि तमिलनाडु में यह संख्या 349,654 हैं।  

PunjabKesari

वहीं दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या 861 घटी है और यहां अब 79798 सक्रिय मामले हैं। मरने वालों का आंकड़ा 139 बढ़कर 4201 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक 1,56,949 लोग स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 262 घटकर 53860 हो गये हैं तथा 6007 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 289787 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 651 मरीज कम हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 50242 हो गये हैं तथा इस महामारी से 2585 लोगों की मौत हुई है जबकि 109607 मरीज ठीक हुए हैं। 

PunjabKesari

सक्रिय मामलों में इसके बाद बिहार का स्थान है, जहां यह संख्या 28692 हो गयी है। राज्य में 476 लोगों की मौत हुई है जबकि 80330 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं। देश के पूर्वी राज्य पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 27535 सक्रिय मामले हैं तथा 2528 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 92690 लोग स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में कोरोना के 20990 सक्रिय मामले हैं और 719 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 73991 लोग इस महामारी से ठीक हुए है। गुजरात में सक्रिय मामले 14279 हैं तथा 2,820 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 63703 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले की तादाद में 216 की वृद्धि होने से यह संख्या 11068 हो गये हैं। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4226 हो गयी है तथा अब तक 139447 मरीज रोगमुक्त हुए हैं। 

PunjabKesari

कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1141, राजस्थान में 898, पंजाब में भी 898, हरियाणा में 557, जम्मू-कश्मीर में 561, ओडिशा में 362, झारखंड में 262, असम में 203, केरल में 175, उत्तराखंड में 164, छत्तीसगढ़ में 158, पुड्डुचेरी में 123, गोवा में 116, त्रिपुरा में 65, चंडीगढ़ में 30, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 30, हिमाचल प्रदेश में 19, मणिपुर में 18, लद्दाख में 17, नागालैंड में आठ, मेघालय में छह, अरुणाचल प्रदेश में पांच, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव तथा सिक्किम में दो-दो लोगों की मौत हुई है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!