ऑफ द रिकॉर्डः  कोरोना टैस्टों की मनमानी वसूली, ‘आई.सी.एम.आर. ने साधी चुप्पी’

Edited By Pardeep,Updated: 21 Nov, 2020 05:45 AM

arbitrary recovery of corona tests icmr silent silence

कोरोना की जांच तथा इलाज की गाइडलाइंस तथा रणनीति तय करने वाले भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आई.सी.एम.आर.) को यह पता ही नहीं है कि कोरोना की जांच के लिए मरीजों से कितनी कीमत वसूली जा रही है। इतना ही नहीं, हर रोज कोरोना के आंकड़े जारी करने

नई दिल्लीः कोरोना की जांच तथा इलाज की गाइडलाइंस तथा रणनीति तय करने वाले भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आई.सी.एम.आर.) को यह पता ही नहीं है कि कोरोना की जांच के लिए मरीजों से कितनी कीमत वसूली जा रही है। इतना ही नहीं, हर रोज कोरोना के आंकड़े जारी करने वाले स्वास्थ्य मंत्रालय को विभिन्न पद्धतियों से हो रही जांच की संख्या की भी जानकारी नहीं है। कोरोना की जांच के लिए अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग कीमत वसूले जाने के सवाल से आई.सी.एम.आर. ने पूरी तरह पल्ला झाड़ते हुए गेंद राज्यों के पाले में डाल दी। 
PunjabKesari
सूचना के अधिकार कानून के तहत आई.सी.एम.आर. की प्रमुख वैज्ञानिक डा. निवेदिता गुप्ता ने कहा कि यह राज्य सरकारों के दायरे में है। दरअसल कोरोना की आर.टी.पी.सी.आर. जांच के लिए यू.पी. में 600, कर्नाटक में 800 तथा महाराष्ट्र में 980 रुपए वसूले जा रहे हैं जबकि गोवा, गुजरात, तमिलनाडु तथा बिहार में इस टैस्ट के लिए लोगों को 1500 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं। हालांकि आई.सी. एम.आर. ने अभी भी इसकी कीमत 2400 निर्धारित कर रखी है जिसके चलते दिल्ली तथा देश के कई दूसरे भागों में मरीजों को इसके लिए भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। 
PunjabKesari
आई.सी.एम. आर. ने बताया कि कोरोना जांच के लिए आर.टी.पी.सी.आर., ट्रूनैट, सी.बी.एन.ए.ए.टी. तथा एंटीजेन पद्धतियां अपनाई गई हैं हालांकि उसके पास इस सवाल का जवाब नहीं है कि किस पद्धति से कितनी जांच कराई गई हैं। इस बारे में आई.सी.एम.आर. का कहना है कि यह जानकारी राज्य सरकार के पास है। टैस्ट क्यों घट रहे हैं, इसका भी आई.सी.एम.आर. को पता नहीं। 12 नवम्बर को 11.4 लाख टैस्ट हुए थे जो 14 नवम्बर को घटकर 8.1 लाख रह गए। जब देश में घटते टैस्ट पर हल्ला हुआ तो टैस्ट बढ़ा दिए गए। टैस्ट फिर भी कम ही हैं। आई.सी.एम.आर. चुप है। 
PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!