कश्मीर में आर्मी का ‘हमदर्दी अभियान’ , आतंकियों से हथियार छोड़ घर लौटने की अपील

Edited By Monika Jamwal,Updated: 15 Jun, 2019 05:26 PM

army appeal kashmiri militants to come back

आतंक का रास्ता अपनाने वाले कश्मीरी युवाओं को मुख्यधारा में लाने की मुहिम में सेना जुटी हुई है।

श्रीनगर (मजीद)  : आतंक का रास्ता अपनाने वाले कश्मीरी युवाओं को मुख्यधारा में लाने की मुहिम में सेना जुटी हुई है। हर उस घर का दरवाजा आर्मी खटखटा रही है जिस घर से किसी न किसी युवा ने हथियार उठाकर आतंकवाद का दामन थाम लिया है। दक्षिण कश्मीर के शोपियां का कामरान खुर्शीद मनहास ऐसा ही युवा है जो आतंकी गुट में शामिल हो गया है। चार महीने पहले खुर्शीद घर छोडक़र गया और तब से इसी तरह घरवाले रो रहे हैं। आर्मी अफसर खुर्शीद के परिवारवालों से मिले और उन्हें समझाया कि वो अपने बच्चे को हिंसा छोडक़र मुख्यधारा में लौटने की अपील करें।

PunjabKesari
जानकारी के अनुसार राज्यपाल सत्यपाल मलिक का कश्मीरी युवाओं को आतंक का रास्ता छोड़ बातचीत करने के  न्यौते के बाद सेना ने युवाओं को मुख्यधारा में लाने की कोशिश तेज कर दी है। शोपियां जिले में हाल ही में आतंकवादियों में शामिल हुए युवाओं को वापस लाने के लिए सेना पहल कर रही है। सेना के उच्च अधिकारी दक्षिण कश्मीर के जि़लों में हाल ही में आतंकवादियों में शामिल हुए युआ के परिवारों तक पहुंचना शुरू कर दिया है। आतंकवाद ग्रस्त जिला शोपियां से यह पहल हुई है, जहां अरीना शोपियां गावों का पढ़ा लिखा युवा कामरान खुर्शीद जो सैनिक स्कूल में पढ़ा है। आतंकी संगठन में हाल ही में शामिल हुआ है। सेना के अफसर उसके घर पहुंचे और परिवार के लोगों के साथ एक घंटे समय बिताया। उन्हें समझाया की आतंक के रास्ते पर चलने से कुछ हासिल नहीं होगा।अफसर ने परिवार को आश्वासन दिया कि अगर वह अपने बेटे को वापस लौटाने की शुरुआत करेंगे तो सेना और सरकार उनका पूरा सहयोग करेगी।

PunjabKesari


44 आरआर के कमांडिंग अफसर एके सिंह ने कहा कि हमने एक मुहीम चलायी है जो भी लोग गलत रास्ते पर चले गए हैं और हथियार उठा रहे हैं वे वापस लौट आएं। यह पढ़ा लिखा बच्चा है। सैनिक स्कूल में पढ़ा है, सैनिक बना चाहता था, मगर गलत लोगों की बातों में आ गया, हम चाहते है कि वह वापस आएं। उन्होंने कहा कि इनका परिवार भी अच्छा है सब सरकारी मुलाजिम हैं। इनका फर्ज बनता है कि यह अपने बच्चे वापस सही राह पर लाएं। ए.के. सिंह ने कहा कि यह मुहीम हमारी तरफ से शुरू हुई है। हम नहीं चाहते हमारे हाथ से कोई बेकसूर मारा जाए, जो भी पुराने या नए आतंकी हैं उनके घर जाएं उनसे निवेदन करें कि अपने बच्चों वो वापस बुलाएं ताकि इलाके में अमन और शांति हो।
 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!