72वां सेना दिवस: आर्मी चीफ बोले, देशवासियों के दिल-दिमाग में भारतीय सेना के लिए खास जगह

Edited By Seema Sharma,Updated: 15 Jan, 2020 11:49 AM

army chief addresses on 72nd army day

देश आज 72वां सेना दिवस मना रहा है। सेना दिवस पर सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति रहेगी। सेना प्रमुख ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने को ऐतिहासिक कदम बताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे...

नई दिल्लीः देश आज 72वां सेना दिवस मना रहा है। सेना दिवस पर सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति रहेगी। सेना प्रमुख ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने को ऐतिहासिक कदम बताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे देशवासियों के दिलों और दिमाग में भारतीय सेना के लिए विशेष स्थान है। सेना में जाति, धर्म और क्षेत्र के ऊपर कभी भेदभाव नहीं किया जाता। मुझे भरोसा है कि आप नाम, नमक और निशान के सिद्धांत का पालन करते हुए देश के विश्वास पर खरा उतरेंगे।

 

उन्होंने आगे कहा कि सेना दिवस के अवसर पर हम सभी अपने आपको देश को समर्पित करते हैं। इससे पहले देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पहुंच कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सेना दिवस पर जवानों ने परेड में अपना अदम्य साहस और ताकत का प्रदर्शन किया। वहीं इस मौके पर सेना के सिग्नल कोर की अधिकारी कैप्टन तानिया शेरगिल ने पुरुष बटालियन की परेड का नेतृत्व किया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!