LAC पर स्थिति को लेकर सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने दिया बड़ा बयान, बोले- स्थिति स्थिर है, लेकिन...

Edited By Yaspal,Updated: 18 Mar, 2023 12:13 AM

army chief gave a big statement regarding the situation on lac

सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने शुक्रवार को कहा कि चीन से लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर स्थिति स्थिर है, लेकिन पूरे मामले पर करीबी नजर रखने की जरूरत है। उनकी यह टिप्पणी पूर्वी लद्दाख में तीन साल से जारी सीमा गतिरोध के बीच आई है

नई दिल्लीः सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने शुक्रवार को कहा कि चीन से लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर स्थिति स्थिर है, लेकिन पूरे मामले पर करीबी नजर रखने की जरूरत है। उनकी यह टिप्पणी पूर्वी लद्दाख में तीन साल से जारी सीमा गतिरोध के बीच आई है। ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव' के संवाद सत्र में जनरल पांडे ने कहा कि भारतीय सेना ने एलएसी के नजदीक सैनिकों की तैनाती मजबूत की है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में आरक्षित बल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कुल मिलाकर, मैं कहना चाहता हूं कि एलएसी पर हालात स्थिर हैं, लेकिन हमें पूरे घटनाक्रम पर करीब से नजर रखने की जरूरत है।''

जनरल पांडे ने कहा, ‘‘जहां तक पड़ोसी देश द्वारा सैनिकों की तैनाती का सवाल है तो उसमें कोई कमी नहीं आई है। (पड़ोसी देश का) बलों के आधुनिकीकरण पर विशेष जोर है, खासतौर पर एलएसी के निकट तैनाती के संदर्भ में।'' उन्होंने कहा कि पूर्वी लद्दाख में लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत कर रहे हैं। जनरल पांडे ने कहा, ‘‘जबतक समाधान नहीं हो जाता, सैनिकों की तैनाती और सतर्कता उच्च स्तर पर बनी रहेगी।''

 

Related Story

Trending Topics

none
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Match will be start at 21 May,2023 09:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!