2+2 वार्ता से पहले आर्मी डिप्टी चीफ सैनी जाएंगे अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर

Edited By Seema Sharma,Updated: 16 Oct, 2020 05:19 PM

army deputy chief saini will go on a four day visit to america

उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एस के सैनी (Deputy Chief of Army Staff Lt Gen SK Saini) अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। उनकी यह यात्रा शनिवार से शुरू हो रही है और इसका मकसद दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को और मजबूत करने के रास्ते तलाशना...

नेशनल डेस्क: उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एस के सैनी (Deputy Chief of Army Staff Lt Gen SK Saini) अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। उनकी यह यात्रा शनिवार से शुरू हो रही है और इसका मकसद दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को और मजबूत करने के रास्ते तलाशना है। इस महीने के आखिर में भारत और अमेरिका के बीच होने वाली टू प्लस टू वार्ता (2+2 talks) से पहले उप सेना प्रमुख की यह यात्रा हो रही है। 2+2 वार्ता का आयोजन भारत में 26 और 27 अक्तूबर को होने की संभावना है। दोनों ही देशों के बीच यह तीसरी 2+2 वार्ता है और इसमें हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और रक्षा सचिव मार्क एस्पर भारत आएंगे।

 

सेना ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल सैनी अमेरिकी सेना के पैसिफिक कमांड (प्रशांत कमान) (USARPRAC) से मिलेंगे और वहां के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। सेना ने एक बयान में बताया कि उप सेना प्रमुख हिंद-प्रशांत कमान के मुख्यालय भी जाएंगे। बयान में कह गया कि उप सेना प्रमुख आईएनडीओपीएसीओएम (हिंद-प्रशांत कमान) भी जाएंगे और वहां सैन्य सहयोग और आगे दोनों देशों के बीच सैन्य संबंधी खरीद, प्रशिक्षण, संयुक्त सैन्य अभ्यास और क्षमताओं के विस्तार पर चर्चा करेंगे।

 

सेना ने कहा कि इस यात्रा से दोनों देशों की सेनाओं के बीच अभियान संबंधी और रणनीतिक स्तर के सहयोग में वृद्धि होगी। भारतीय सशस्त्र बल Covid-19 संबंधी प्रतिबंधों के बावजूद आने वाले महीनों में अमेरिका के साथ दो सैन्य अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास' और ‘वज्र प्रहार' करेगा। इन अभ्यासों का आयोजन क्रमश: अगले साल फरवरी और मार्च में होने जा रहा है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!