सेना को मिली 1 लाख 'मेक इन इंडिया' बुलेट प्रूफ जैकेट्स, समय से पहले हुई डेलिवरी

Edited By Yaspal,Updated: 07 Jan, 2021 06:06 PM

army gets 1 lakh  make in india  bullet proof jackets delivery was premature

नए साल की शुरूआत में सेना को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, केंद्र सरकार ने सेना को 1 लाख बुलैट प्रूफ जैकेट सौंपी हैं। एक कार्यक्रम के दौरान रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे को भारत में बनी (Make in India) हुई बुलैट...

नेशनल डेस्कः नए साल की शुरूआत में सेना को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, केंद्र सरकार ने सेना को 1 लाख बुलैट प्रूफ जैकेट सौंपी हैं। एक कार्यक्रम के दौरान रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे को भारत में बनी (Make in India) हुई बुलैट प्रूफ जैकेट सौंपी हैं। नाइक ने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि हमारी सरकार सैनिकों की सुरक्षा के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।

जवानों को बेहतरीन हथियारों के साथ सुरक्षा के जरूरी उपकरण मुहैया कराएंगे
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की नरेंद्र मोदी की सरकार के लिए सैनिकों की सुरक्षा सबसे अहम है। उन्होंने कहा कि सरकार आश्वस्त करेगी कि सैनिकों को बेहतरीन हथियारों के साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी उपकरण मुहैया कराए जाएं।

तय समय से एक महीने पहले जैकेट्स की डेलिवरी, मंत्री ने की तारीफ
रक्षा मंत्रालय से जारी हुई विज्ञप्ति के मुताबिक मंत्री ने तय समय से एक महीना पहले इन जैकेट्स को मुहैया करवाने के लिए निर्माणकर्ता कंपनी एसएमपीपी प्रा. लिमिटेड की जमकर सरहाना की। उन्होंने कहा आत्मनिर्भर भारत बनाने की योजना के तहत मेक इन इंडिया बुलेट प्रूफ जैकेट का बनना एक बेहतरीन कदम है। यह कंपनी न केवल देश बल्कि पूरे विश्व में इस तरह के उत्पाद का निर्यात कर रही है। यह हमारे लिए सम्मान की बात है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!