बर्फबारी में गर्भवती के लिए देवदूत बनकर आई सेना, मुश्किलों को चीरकर पहुंचाया अस्पताल

Edited By Monika Jamwal,Updated: 11 Feb, 2019 01:09 PM

army help pregnant woman to reach hospital in kashmir

कश्मीर में भारी बर्फबारी के बीच समय रहते मिली थलसेना की मद्द से एक गर्भवती महिला ने जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया है।

श्रीनगर (मजीद) : कश्मीर में भारी बर्फबारी के बीच समय रहते मिली थलसेना की मद्द से एक गर्भवती महिला ने जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया है। थलसेना सही समय पर महिला की मदद के लिए सामने आई और उसे उत्तर कश्मीर के बांडीपुरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया।  अधिकारियों ने बतया कि बांदीपुर में थलसेना की पनार शिविर के कंपनी कमांडर को एक ग्रामीण ने फोन किया और उसने अपनी गर्भवती पत्नी गुलशाना बेगम को अस्पताल ले जाने के लिए सेना की मद्द मांगी। 

PunjabKesari


उन्होंने बताया कि भारी बर्फबारी होने के कारण मौसम काफी खराब था। तापमान शून्य से सात डिग्री सेल्सियस कम था। बर्फबारी के कारण सडक़ें बर्फ से पूरी तरह ढकी हुई थीं जिससे गाडिय़ों की आवाजाही नामुमकिन हो गई थी। लेकिन महिला को अस्पताल ले जाना जरूरी था। ऐसे में बांडीपुरा राष्ट्रीय राइफल्स के जवान भारी बर्फबारी और सडक़ों पर मुश्किल हालात को धता बताते हुए कुछ ही समय बाद महिला के घर पर पहुंच गए और सडक़ पर कमर तक जम चुकी बर्फ  से पार पाते हुए उसे ढाई किलोमीटर तक एक स्ट्रेचर पर ले गए।    
इसके बाद सेना के एक एंबुलेंस से महिला को बांडीपुरा जिला अस्पताल ले जाया गया। महिला ने अस्पताल में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। यह घटना आठ फरवरी की है जिसकी सेना ने जानकारी दी है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!