डीओबी और डेपसांग में चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में सेना, टी-90 युद्धक टैंक तैनात

Edited By Yaspal,Updated: 04 Aug, 2020 05:50 AM

army t 90 battle tanks deployed in dob and depsang in preparation for retort

LAC पर भारत-चीन के बीच तनाव लगातार बना हुआ है। चीन ने दौलत बैग ओल्डी (DBO) और डेपसांग प्लेन्स में करीब 17 हजार जवान तैनात कर दिए हैं। भारत भी चीन को भरपूर जवाब देने की तैयारी में है। भारत ने बड़ी संख्या में इन इलाकों में जवानों की तैनाती कर दी है।...

नई दिल्लीः LAC पर भारत-चीन के बीच तनाव लगातार बना हुआ है। चीन ने दौलत बैग ओल्डी (DBO) और डेपसांग प्लेन्स में करीब 17 हजार जवान तैनात कर दिए हैं। भारत भी चीन को भरपूर जवाब देने की तैयारी में है। भारत ने बड़ी संख्या में इन इलाकों में जवानों की तैनाती कर दी है। इसके अलावा यहां टी-90 टैंक की रेजीमेंट भी तैनात कर दी गई है, जो चीन को मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है। भारत ने बख्तरबंद वाहन (एपीसी) और सेना की एक ब्रिगेड (4000 जवान वाली) को दौलत बेग ओल्डी (डीबीओ) में तैनात कर दिया है, ताकि शक्सगम-काराकोरम पास के अक्ष पर चीनी आक्रामकता को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके। 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्र के हवाले से बताया कि इन दोनों इलाकों में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की किसी भी हरकत का जवाब देने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह से मुस्तैद है। सैना की तैनाती काराकोरम दर्रे के पास पेट्रोलिंग प्वाइंट 1 से लेकर डेपसांग प्लेन्स तक की गई है। इस इलाके में चीन के 17 हजार जवान मौजूद हैं।
PunjabKesari
चीन ने अपने सैनिकों की तैनाती अप्रैल से मई के बीच में की है। इसके बाद से वे इस इलाके में पीपी-10 से पीपी-13 तक भारतीय सेनाओं को निगरानी से रोक रहे हैं। दौलत बेग ओल्डी और डेपसांग प्लेन्स के दूसरी तरफ के इलाके में चीन ने जब अपना इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा करना शुरू किया था, तब यहां भारतीय सेना की माउंटेन ब्रिगेड और आर्म्ड ब्रिगेड ही निगरानी करती थी। लेकिन, अब इस इलाके में 15 हजार से ज्यादा जवान और कुछ टैंक रेजीमेंट भी तैनात कर दी गई हैं।
PunjabKesari
चीन का ये है मंसूबा
सूत्रों के मुताबिक, चीन का इरादा इस इलाके में सड़क बनाना है, जो उसकी टीडब्ल्यूडी बटालियन हेडक्वार्टर को काराकोरम दर्रे से जोड़ती हो। इस कोशिश को भारत पहले भी नाकाम कर चुका है। अगर चीन अपने इरादे में कामयाब हो जाता है तो अपनी सैनिक टुकड़ियों को इस इलाके में पहुंचाने में उसे कुछ घंटे ही लगेंगे। अभी जी219 हाईवे के जरिए ऐसा करने में 15 घंटे लगते हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!