सेना का प्लान:2000 सैन्य छावनियां स्मार्ट सिटी की तर्ज पर होंगी विकसित

Edited By Punjab Kesari,Updated: 22 Oct, 2017 05:49 PM

army will make 2000 military outposts smart city

सेना तकरीबन 2000 सैन्य केंद्रों के आधुनिकीकरण की एक योजना को अंतिम रूप दे रही है और सरकार की स्मार्ट सिटी पहल की तर्ज पर उनका विकास किया जाएगा। सेना के अधिकारियों ने बताया कि महत्वाकांक्षी पहल को लागू करने की पायलट परियोजना के हिस्से के ...

नेशनल डेस्क : सेना तकरीबन 2000 सैन्य केंद्रों के आधुनिकीकरण की एक योजना को अंतिम रूप दे रही है और सरकार की स्मार्ट सिटी पहल की तर्ज पर उनका विकास किया जाएगा। सेना के अधिकारियों ने बताया कि महत्वाकांक्षी पहल को लागू करने की पायलट परियोजना के हिस्से के तौर पर 58 सैन्य केंद्रों की पहले ही पहचान की जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि सभी छावनियां परियोजना का हिस्सा होंगी। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हम स्मार्ट सिटी की तरह सैन्य केंद्रों का विकास करने की सोच रहे हैं, जहां सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। अत्याधुनिक आईटी नेटवर्क का विकास एक महत्वपूर्ण फीचर होगा।’’

सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने हाल में कमांडरों के सम्मेलन के दौरान परियोजना के कार्यान्वयन पर विस्तार से विचार किया था। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम समयबद्ध तरीके से देशभर में सभी सैन्य केंद्रों को विकसित करने की योजना बना रहे हैं।’’

यह पहल सेना के संपूर्ण आधुनिकीकरण अभियान का हिस्सा है जिसमें देशभर में उसके सभी सैन्य प्रतिष्ठानों के आधारभूत ढांचों में उल्लेखनीय वृद्धि की परिकल्पना की गई है। सेना के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि सेना लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डी बी शेकटकर कमेटी की सिफारिशों के आधार पर सुधार को लागू करने के लिए आगे बढ़ रही है। इसमें तकरीबन 57000 अधिकारियों और अन्य रैंक के कर्मचारियों की फिर से तैनाती करना शामिल है ताकि बल की लड़ाकू क्षमता को बढ़ाया जा सके। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!