तबलीगी जमात सहित उनके संपर्क में आए करीब 22000 लोगों को किया गया क्वारंटाइन: गृह मंत्रालय

Edited By Yaspal,Updated: 04 Apr, 2020 08:15 PM

around 22000 people who came in contact with tabligi jamaat were quarantined

देशभर में अब तक तबलीगी जमात के सदस्यों और उनके संपर्क में आए करीब 22,000 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है। गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिल श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बतया कि केंद्र सरकार ने राज्यों के साथ समन्वय स्थापित करके ''बड़े...

नेशनल डेस्कः देशभर में अब तक तबलीगी जमात के सदस्यों और उनके संपर्क में आए करीब 22,000 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है। गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिल श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बतया कि केंद्र सरकार ने राज्यों के साथ समन्वय स्थापित करके 'बड़े पैमाने पर प्रयास कर' तबलीगी जमात के सदस्यों और उनके सपंर्क में आए लोगों की तलाश की।

श्रीवास्तव ने कहा कि यहां गृह मंत्रालय की ओर से संचालित होने वाले नियंत्रण कक्ष के जरिए चौबीस घंटे लॉकडाउन (बंदी) से संबंधित सभी मुद्दों की निगरानी की जा रही है। साथ ही श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के करीब 200 कर्मी जमीनी स्तर पर इससे जुड़े हैं।
PunjabKesari
देशभर में कोरोना वायरस के कारण शनिवार तक मरीजों की संख्या 3000 के पार पहुंच गई है। देश में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा बढ़कर 86 तक पहुंच  गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होने कहा कि 17 राज्यों से तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के संक्रमित होने के मामले सामने आए है।

स्वास्थ्य मंत्रायल ने बताया कि अब तक हमने 17 राज्यों से तबलीगी जमात से संबंधित लोगों के मामलों का पता लगाया है। इनमें से 1023 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। मंत्रालय ने बताया कि देश में मिले कुल मामलों में से लगभग 30 फीसदी केस एक विशेष स्थान से जुड़े हुए हैं

देश में कल से अब तक 601 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और कल 12 लोगों की मौतें भी हुई हैं। लगभग 22,000 तबलीगी जमात के कार्यकर्ताओं और उनके संपर्क में आए लोगों को बड़े पैमाने पर क्वारंटाइन में रखा गया है। मंत्रालय ने बताया कि कुल मरीजों की संख्या में 17 फीसदी मरीज 60 साल के ऊपर के है। वहीं 20 से 40 साल के मरीजों का आंकड़ा 40 फीसदी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!