धारा 370 खत्म, केजरीवाल ने किया मोदी सरकार का समर्थन,JD(U) ने चौंकाया

Edited By shukdev,Updated: 05 Aug, 2019 03:49 PM

article 370 ended kejriwal supported modi government

मोदी सरकार के जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद कांग्रेस, टीएमसी समेत तमाम विपक्षी दलों ने संसद में सड़क पर जमकर हंगामा मचाया। एक ओर केंद्र सरकार में  शामिल नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया तो दूसरी और भाजपा की धुर...

नई दिल्ली: मोदी सरकार के जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद कांग्रेस, टीएमसी समेत तमाम विपक्षी दलों ने संसद में सड़क पर जमकर हंगामा मचाया। एक ओर केंद्र सरकार में  शामिल नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया तो दूसरी और भाजपा की धुर विरोधी अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और मायावती की बसपा सरकार के इस फैसले के साथ नजर आए।
PunjabKesari
अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी केंद्र के जम्मू कश्मीर पर फैसले का समर्थन करती है। मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट ने कहा, हमें आशा है कि इससे राज्य में शांति आएगी और विकास होगा। केजरीवाल ने यह टिप्पणी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संसद के दोनों सदनों में बयान देने के कुछ समय बाद की। इसमें शाह ने बताया था कि अनुच्छेद 370 जम्मू कश्मीर पर लागू नहीं होगा। केजरीवाल ने कहा कि आप पार्टी केंद्र के जम्मू कश्मीर को लेकर उठाऐ कदम का समर्थन करती है। आप पार्टी के राज्य सभा में तीन सदस्य- संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एन डी गुप्ता तथा लोक सभा में एक सदस्य भगवंत सिंह मान हैं।
PunjabKesari
बसपा जदयू ने किया आश्चर्यचकित 
जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने के लेकर केन्द्र सरकार का समर्थन करने वाले जनता दल (यू) ने राज्यसभा से आज वाकआउट किया जबकि अधिकांश मौके पर मोदी सरकार का विरोध करने वाली बहुजन समान पार्टी ने इसका समर्थन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।  राज्यसभा में इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान जनता दल (यू) के रामनाथ ठाकुर ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 पर न्यायालय के निर्णय या इस मुद्दे पर आपसी समझौते से कोई निर्णय किया जाना चाहिए। इसके बाद उन्होंने वाकआउट की घोषणा की।
PunjabKesari
बसपा के सतीश चन्द्र मिश्रा ने अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के सरकार के कदम का समर्थन करते हुए कहा कि मुस्लिम केवल जम्मू कश्मीर में ही नहीं हैं। इससे बहुत अधिक देश के दूसरे हिस्से में हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रावधान के समाप्त होने पर अल्पसंख्यक और दलित भी जम्मू कश्मीर में जमीन खरीद सकते हैं। उनकी पार्टी ने इस कारण इसका समर्थन किया है। वाईएसआर कांग्रेस के विजय साय रेड्डी ने भी सरकार के प्रस्ताव का समर्थन किया। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!